केन विलियमन का केकेआर के खिलाफ मास्टर प्लान, 142.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनानें वाला करेगा ओपनिंग
25 मई। कोलकाता (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के क्वालीफायर 2 में केकेआऱ का सामना हैदराबदा की टीम से आज होने वाला है। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। जो भी टीम इस मैच को जीतने में सफल रही वो टीम 27 मई को सीएसके के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है। ऐसे में कप्तान केन विलियमसन आजके मैच में एक बड़ा बदलाव रणनीति के मामले में कर सकते हैं।
हो सकता है कि केन विलियमसन ओपनिंग के तौर पर यूसुफ पठान का इस्तमाल केकेआर के खिलाफ करें। आपको बता दें कि सुनील नरेन केकेआर के लिए बतौर ओपनर धमाका कर रहे हैं।
ऐसे में केन विलियमसन भी इस अहम मैच में केकेआर के सामने यूसुफ पठान के तौर पर एक चुनौती पेश कर सकेत हैं। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
युसूफ पठान ने टी- 20 में 3 मैच में 27 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेच 135.00 का रहा है तो वहीं बात करें आईपीएल में के युसूफ पठान ने 2 मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी करी है और इस दौरान 27 रन 142. 10 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं।