युवराज सिंह, सुरेश रैना और हरभजन सिंह की हुई टीम में वापसी, इस बड़े टूर्नामेंट में होंगे शामिल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

5 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह, सुरेश रैना और हरभजन सिंह घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 जनवरी से होगी। 

 

इस टूर्नामेंट के लिए युवराज और हऱभजन को पंजाब की टीम में शामिल किया गया है। यह दोनों पंजाब की रणजी टीम का भी हिस्सा थे। इस सीजन में भज्जी ने अपनी टीम के लिए दो और युवी ने एक रणजी मुकाबला खेला। 
वहीं सुरेश रैना को उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल किया गया है। रणजी ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में मौका दिया गया है। 

बता दें कि युवी और रैना ने हाल ही में यो-यो टेस्ट पास किया है औऱ दोनों ही टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रैना को आईपीएल 2018 के लिए रिटेन किया है जबकि युवी और भज्जी को को उनकी आईपीएल टीम ने रिटेन नहीं किया। ऐसे में इन दोनों पर इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल नीलामी में बड़ी कीमत पाने का मौका होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें