ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवराज सिंह की वापसी BREAKING

Updated: Wed, Sep 06 2017 18:12 IST
युवराज सिंह, ऑस्ट्रेलिया ()

6 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच टी- 20 के बाद भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज औऱ टी 20 सीरीज खेलने वाली है। श्रीलंका की धरती पर आसान जीत दर्ज करने के बाद अब भारत को ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनोती मिलने वाली है। ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए यह जिज्ञासा की बात है कि क्या युवराज सिंह की वनडे टीम में वापसी होगी। बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में युवी के शामिल नहीं होने पर ये बात सामने आई थी कि युवी योयो टेस्ट में फेल हो गए थे। जिसके कारण युवी को मौका नहीं मिला।
आगे जाने आखिर युवराज को मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जगह►

 

17 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के साथ 5 वनडे और तीन टी- 20 मैच खेलेगी। ऐसे में युवराज सिंह को एक बार फिर टीम में मौका मिल सकताहै।

भारतीय वनडे टीम में अभी भी मीडिल ऑर्डर को लेकर संशय बना हुआ है। नंबर 4 पर मनीष तिवारी का इस्तमाल किया जा रहा है तो वहीं नंबर 5 पर केदार जाधव बल्लेबाजी कर रहे हैं। धोनी की टीम नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

भारत की टीम के लिए नंबर 4 पर अभी भी परफेक्ट बल्लेबाज नहीं मिल पाया है। एक आकड़े के अनुसार देखा जाए तो युवराज सिंह अभी भी मीडिल ऑर्डर पर मनीष पांडे, रहाणे और धोनी से काफी आगे हैं। बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

सितंबर 2015 से सितंबर 2017 के वनडे आकड़ो पर नजर दौड़ाए तो युवराज सिंह ने 10 मैच खेले हैं और 358 रन बनाए हैं। तो वहीं दूसरी ओर रहाणे ने 2015- 16 तक 4 मैच में 271 रन बनाए थे।

इसके साथ - साथ धोनी की बात की जाए तो 2015-16 के बीच 6 मैच में 197 रन बनाए हैं। इसके अलावा मनीष पांडे की बात की जाए तो पांडे ने 2016-17 के बीच 6 मैच की 5 पारियों में कुल 180 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें