Ravichandran Ashwin को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक ने सात साल पहले किया था इंटरनेशनल डेब्यू

Updated: Tue, Jun 20 2023 16:05 IST
Image Source: Google

हाल में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने यह खुलासा किया कि वह बीते समय में अपने घुटने की समस्या के कारण संन्यास लेने का मन बना चुके थे। हालांकि अब तक उन्होंने ऐसा नहीं किया है। लेकिन फैंस के मन में यह सवाल है कि आखिर रविचंद्रन अश्विन के संन्याल लेने के बाद इंडियन टेस्ट टीम में उनकी जगह कौन लेगा? यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो भविष्य में अश्विन को रिप्लेस कर सकते हैं।

अक्षर पटेल (Axar Patel)

बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। अक्षर पटेल ने बीते समय में रेड बॉल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर को खूब मौके मिले जिसका उन्होंने काफी अच्छा इस्तेमाल किया।

यह खब्बू हरफनमौला खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और लगातार टीम के साथ सफर भी कर रहा है। अक्षर अब तक भारत के लिए 12 टेस्ट मुकाबलों में 50 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 36.64 की औसत से कुल 513 रन भी बनाए हैं।

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

28 वर्षीय कुलदीप यादव भी रविचंद्रन अश्विन की जगह ले सकते हैं। यह बाएं हाथ का गेंदबाज़ अब तक भारत के लिए 8 टेस्ट मुकाबलों में 34 विकेट झटक चुका है। इसके अलावा कुलदीप ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 134 वनडे विकेट और 46 टी20 विकेट भी हासिल किये हैं।

अगर कुलदीप यादव को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जाता है तो ऐसे में कप्तान के पास एक बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ (चाईना मैन) का ऑप्शन होगा। भारतीय परिस्थितियों में कुलदीप विपक्षी टीम के काल बन सकते हैं।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

भारतीय स्टार गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल हमेशा से ही टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में तहलका मचाने वाले इस फिरकी गेंदबाज़ को अब तक रेड बॉल क्रिकेट में अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला है। चहल ने साल 2016 (सात साल पहले) में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

Also Read: Live Scorecard

72 वनडे मुकाबले में 121 विकेट और 75 टी20 मुकाबलों में 91 विकेट हासिल कर चुके युजवेंद्र चहल अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके हैं, लेकिन अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह बेशक टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन की जगह ले सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें