VIDEO: 'बैंक बैलेंस ज्यादा लग रहा है', चहल ने इंस्टा लाइव पर किया धनश्री को रोस्ट

Updated: Fri, Nov 28 2025 15:50 IST
Image Source: Google

युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर अपनी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा पर अपने कमेंट्स से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। चहल गुरुवार को देर रात इंस्टाग्राम लाइव सेशन में पंजाब किंग्स के टीम मेट अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई के साथ शामिल हुए। इस दौरान तीनों लोग शादियों पर बात कर रहे थे, जिसमें रवि बिश्नोई ने दावा किया कि वो हाल ही में अपने कुछ दोस्तों की शादियों में गए थे।

चहल ने अर्शदीप सिंह का मज़ाक उड़ाया और कहा कि बाएं हाथ के पेसर को जल्द ही शादी कर लेनी चाहिए। जब ​​उनसे इस बारे में पूछा गया, तो अनुभवी लेग-स्पिनर ने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया, "बैंक बैलेंस ज़्यादा लग रहा है।"

चहल का ये कमेंट उनकी पहली शादी के तलाक के बाद आया है। आरसीबी के पूर्व स्टार खिलाड़ी ने 2020 में धनश्री वर्मा से शादी की थी, लेकिन इस साल की शुरुआत में तलाक फाइनल होने के साथ ही दोनों अलग हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया के इस इंटरनेशनल खिलाड़ी ने एलिमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये से ज़्यादा दिए। आखिरी सुनवाई के दौरान भी, चहल ने यूट्यूबर पर मज़ाक करते हुए 'बी योर ओन शुगर डैडी' टी-शर्ट पहनी थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Allroundervijay_18 (@vijayallrounder_18)

Also Read: LIVE Cricket Score

चहल और अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स में टीम मेट हैं। फ्रेंचाइजी ने दोनों बॉलर्स पर 18-18 करोड़ से ज़्यादा खर्च किए थे। सिंह ने टी-20 में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बॉलर के तौर पर चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि, ये लेग स्पिनर आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला बॉलर बना हुआ है और 200+ विकेट लेने वाला एकमात्र बॉलर है। आगामी आईपीएल सीजन में भी चहल पर निगाहें होंगी और वो खुद ये चाहेंगे कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी कर सकें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें