टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, जहीर खान गेंदबाजी कोच बनने को तैयार

Updated: Mon, Aug 22 2016 15:45 IST

22 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।  बीसीसीआई द्वारा भरत अरूण का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच की रेस में पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम सबसे आगे है। इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जहीर खान ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इसके बारे में जरूर सोचेंगे। धोनी ने खोला श्रीसंत के बारे में ये सनसनीखेज राज जिसे जानकर आपको लगेगा झटका

तमिलनाडु प्रीमियर लीग से जुड़े एक कार्यक्रम मे पहुंचे जहीर खान ने कहा “"अभी मैं केवल उन्हें चीजों पर ध्यान दे रहा हूं जो मेरे पास हैं, जैसे आईपीएल का अगला सीजन खेलना। फिलहाल में अपना ज्यादातर समय अपने बिज़नेस पर लगा रहा हूं। यह एक स्पोर्ट्स औऱ फिटनेस क्लीनिक चेन है जिसका नाम प्रोस्पोर्ट है। लेकिन मैं अलग भूमिकाएं निभाने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हूं।  BREAKING: धोनी पर लगा ये बड़ा कलंक, धोनी के फैन्स के लिए बुरी खबर

आईपीएल 9 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की कप्तानी करने वाली जहीर ने कहा कि "खेल में कोच की जिम्मेदारी बड़ी होती है फिर भले ही यह खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि टीम का कोच एक पूर्व गेंदबाज या बल्लेबाज हैं। ब्रेकिंग न्यूज: फिर से वापसी हुई कोच गैरी क्रिस्टन की, भारतीय क्रिकेट में खुशी की लहर

अगर कुछ मायने रखता है तो वह है अनुभव। गौरतलब है कि जहीर खान भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उनके नाम 92 टेस्ट मैचों मे 311 विकेट और 200 वन जे मैचों में 282 विकेट दर्ज है। जहीर ने भारत के लिए 17 टी-20 इंटरेशनल मुकाबलों में 17 विकेट अपने नाम किए। लेकिन लगातार चोटिल रहने के कारण साल 2015 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। श्रीलंका के दिनेश चंदिमल ने किया कमाल, ऐसा कर वनडे क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें