ज़िम एफ्रो टी10 2023: डरबन कलंदर्स ने जोहान्सबर्ग बफेलोज को 8 विकेट से हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की
ज़िम एफ्रो टी10 2023 के फाइनल में डरबन कलंदर्स ने हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) की शानदार पारी की मदद से जोहान्सबर्ग बफेलोज को 8 विकेट से हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। डरबन कलंदर्स की तरफ से टॉम बैंटन और मोहम्मद हफीज ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए इस मैच में डरबन कलंदर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
जोहान्सबर्ग बफेलोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 127 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन टॉम बैंटन ने बनाये। उन्होंने 17 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद हफीज ने 13 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। वहीं यूसुफ पठान ने 14 गेंद में 5 चौको की मदद से 25 रन बनाये। वहीं रवि बोपारा 10 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे। जोहान्सबर्ग बफेलोज की तरफ से एक- एक विकेट तैयब अब्बास, जॉर्ज लिंडे, ब्रैड इवांस और अजमतुल्लाह उमरजई को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन कलंदर्स की टीम ने 9.2 ओवरों में 129 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हजरतुल्लाह जजई के बल्ले से निकले। उन्होंने 22 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 43 रन की। टिम सीफर्ट ने 14 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 30 रन बनाये। वहीं आंद्रे फ्लेचर ने 11 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाये। डरबन कलंदर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट उस्मान शिनवारी ने लिए।
टीमें
डरबन कलंदर्स की प्लेइंग इलेवन: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), आंद्रे फ्लेचर, आसिफ अली, जॉर्ज लिंडे, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रैड इवांस, निक वेल्च, अजमतुल्लाह उमरजई, तेंदई चतारा, तैयब अब्बास, डेरिन डुपाविलॉन।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
जोहान्सबर्ग बफेलोज की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद हफीज (कप्तान), टॉम बैंटन (विकेटकीपर), विल स्मीड, यूसुफ पठान, रवि बोपारा, वेस्ली मधेवेरे, जूनियर डाला, वेलिंगटन मसाकाद्जा, नूर अहमद, ब्लेसिंग मुजाराबानी, विक्टर न्याउची।