जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 65 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की
शारजाह, 5 जनवरी (CRICKETNMORE) । चामु चिभाभा के ऑलराउंड की बदौलत जिम्बाब्वे ने चौथे वन डे मैच में अफगानिस्तान को 65 रन से हराकर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। पहले बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए चिभाभा ने 53 रन बनाए औऱ उसके बाद गेंदबाजी में 25 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
वैन्यू : शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, शारजाह
टॉस : जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
जिम्बाब्वे की पारी : चामु चिभाभा (53) और पीटर मूर (52) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत जिमबाब्वे ने 49.1 ओवर में 226 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान के लिए दौलत जारदान (3/54) और राशिद खान (3/43) ने तीन-तीन और आमिर हमजा (2/31) और मीरवाइज अशरफ (2/36) ने दो-दो विकेट लिए।
अफगानिस्तान की पारी : मोहम्मद शहज़ाद (45 रन) हश्मतुल्लाह शहीदी (31) के अलावा अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका और पूरी टीम 45 ओवर में 161 रन ही बना सकी। चिभाभा जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे। चिभाभा ने 10 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलाना नेविल्ले मदजीवा (2/22), ल्यूक जोंगवे (2/22), ग्रैमी क्रेमर (2/36) ने दो-दो विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच : चामु चिभाभा
टीमें इस प्रकार हैं:
अफगानिस्तान : नूर अली जादरान, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, हश्मतुल्लाह शहीदी, असगर स्टैनिकजई (ग), करीम सादिक, शफीक़ुल्लाह शफीक, मीरवाइज अशरफ, दौलत जादरान, आमिर हमजा, राशिद खान
जिम्बाब्वे : पीटर लंगर, चामु चिभाभा, हैमिल्टन, रिचमंड मुटुम्बंई (विकेटकीपर), एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान), सिकंदर रजा, मैल्कम वालर, ल्यूक जोंगवे , ग्रैमी क्रेमर, नेविल्ले मदजीवा , तेंदाई सिजोरो