श्रीलंका की करारी हार,जिम्बाब्वे 7 विकेट से जीता

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

11 फरवरी/लिंकन (CRICKETNMORE) । हैमिल्टन मसाकद्‍ज़ा के नाबाद शतक और ब्रैंडन टेलर और सीन विलियम्स के शानदार अर्धशतक की बदौलत वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर करने के लिए मशहूर जिम्बाब्वे की टीम ने 28 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट पर 281 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। 

श्रीलंका के 279 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं और चामू चिभाबा (22) और सिकंदर रजा (7) की जोड़ी सस्ते में हुई आउट हो गई। इसके बाद हैमिल्टन मसाकद्‍ज़ा और ब्रैंडन टेलर ने मिलकर तीसरे विकेट लिए 127 रन की साझेदारी करी। टेलर ने 68 गेंदों में 6 चौकों की मदद से  63 रन की शानदार पारी खेली।  मसाकद्‍ज़ा ने 118 गेंदों में 8 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से  नाबाद 117 रन की पारी खेली और अंत तक क्रीज पर टिके रहे। सीन विलियम्स ने नाबाद 51 रन की पारी खेलकर टीम जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने दिमुथ करूनारत्ने औऱ जीवन मेंडिस के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए। करूनारत्ने ने 58 औऱ मेडिंस ने 51 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज सीन विलियम्स रहे जिन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें