PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे ने दी कड़ी टक्कर, पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर ट्राई सीरीज में जीत से किया आगाज
Pakistan vs Zimbabwe Tri-Series 1st T20 Highlights: रावलपिंडी में खेले गए ट्राई-नेशन सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराते हुए विजयी शुरुआत की। जिम्बाब्वे के टॉप ऑर्डर ने तेज शुरुआत की थी, लेकिन पाक गेंदबाज़ों ने वापसी कर उन्हें 147 रन पर रोका। जवाब में पाकिस्तान भी शुरुआत में लड़खड़ाया, मगर फखर ज़मान(44) और उस्मान खान(37) की महत्वपूर्ण पारियों ने टीम को 4 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार (18 नवंबर) को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 ट्राई-नेशन सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरे जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद शानदार रही। ओपनर्स ब्रायन बेनेट और तदीवानाशे मारुमनी ने पहले विकेट के लिए 48 गेंदों में 72 रन की तेज साझेदारी की। बेनेट ने 36 गेंदों में 49 रन ठोके, जबकि मारुमनी ने 22 गेंदों में 30 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद पूरी बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। कप्तान सिकंदर रजा ने एक छोर संभालते हुए 24 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन तक पहुंच सकी।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज़ ने 2 विकेट झटके। वहीं फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा और सैम अयूब ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी उतनी खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान 16 और सैम अयूब 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाबर आज़म बिना खाता खोले चलते बने और कप्तान सलमान अली आगा भी सिर्फ 1 रन बना पाए।
यहां से जिम्मेदारी संभाली फखर ज़मान और उस्मान खान ने। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। फखर ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए, जबकि उस्मान खान 28 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर टीम को संभालते रहे। अंत में मोहम्मद नवाज़ ने 12 गेंदों में नाबाद 21 रन जोड़े और पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैड इवांस ने 2 विकेट लिए, जबकि टिनोटेंडा मापोसा, रिचर्ड नगारवा और ग्रीम केमर को 1-1 सफलता मिली।
Also Read: LIVE Cricket Score
कुल मिलाकर नतीजा यह रहा पाकिस्तान ने 4 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से यह मैच जीत लिया और ट्राई सीरीज में विजयी आगाज किया।