प्रॉस्पर उत्सेया ने कैंपबेल पर लगाया नस्लभेद का आरोप

Updated: Sun, Jul 19 2015 18:55 IST

हरारे, 19 जुलाई | जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज प्रॉस्पर उत्सेया ने जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) को एक चिट्ठी लिखकर प्रबंध निदेशक एलिस्टर कैंपबेल पर नस्लभेद का आरोप लगाया है। एक वेबसाइट के अनुसार, जेडसी के चेयरमैन विल्सन मनासे को लिखी चिट्ठी में उत्सेया ने कैंपबेल पर निजी कारणों से हाल ही में संपन्न हुए विश्व कप में उनका चयन न करने का आरोप लगाया।

उत्सेया ने कैंपबेल पर 2010-2012 के दौरान क्रिकेट कमिटी का चेयरमैन रहते हुए श्वेत प्रशिक्षकों एवं प्रशासकों की नियुक्ति करने का आरोप लगाया। उत्सेया का आरोप है कि कैंपबेल ने यह सब जेडसी पर नियंत्रण कायम करने के उद्देश्य से किया।

उत्सेया ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने यह चिट्ठी विश्व कप के बाद और पाकिस्तान दौरे से पहले लिखी थी, हालांकि अभी वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।

वहीं कैंपबेल ने कहा है कि चूंकि मामला कानूनी या आंतरिक अनुशासन समिति के पास है, इसलिए वह अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।

गौरतलब है कि उत्सेया को संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के चलते सितंबर, 2014 में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था। दिसंबर में हालांकि उनकी ऑफ ब्रेक गेंदों के अलावा शेष गेंदबाजी सही पाई गई और उन्हें ऑफ ब्रेक के अलावा गेंदबाजी की अनुमति दे दी गई।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें