दूसरे टी- 20 में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 42 रन से हराया

Updated: Sun, Jan 17 2016 14:08 IST

17 जनवरी, खुलना (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश दौरे पर जिम्बाब्वे दूसरे टी- 20 मैच शेख अबू नासिर स्टेडियम पर खेला गया।

                                                 दूसरा टी- 20 बांग्लादेस बनाम जिम्बाब्वे

टॉस: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वेन्यू: शेख अबू नासिर स्टेडियम

बांग्लादेश: एस सरकार के 43 रन और साथ ही एस.रहमान के नाबाद 30 गेंद पर 43 रनों के बदौलत बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए। इन बल्लेबाजों के अलावा एम रहीम ने 24 औऱ एस हसन ने 17 गेंद पर 27 रन बनाकर टीम के स्कोर को 167 रन पहुंचाने में मुख्य भूमिका अदा करी। जिम्बाब्वे के तरफ से एस मसकदज़ा ने 1 विकेट, टी मुज़ारबानी औऱ जी क्रेमर को 1 विकेट झटके।

जिम्बाब्वे: जिम्बाब्वे की टीम एस मसकदज़ा (30), एम वाल्कर (29) और वी सिबांडा केवल 21 रन बना पाए जिसके तहत जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। जिसके कारण जिम्बाब्वे की टीम 42 रन से हार गई। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करी और एस रहमान ने 3 विकेट चटकाए तो साथ ही एम रहीम 19 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके अलवा होसैन ने 1 विकेट चटकाए।

मैच रिजल्ट- बांग्लादेश 42 रन से जीता

मैन ऑफ द मैच : शब्बीर रहमान (बांग्लादेश)

टीम :

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, (डब्ल्यू) नुरुल हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अल अमीन हुसैन, मुस्तफ़िज़ूर रहमान, अराफात सनी, अबू हैदर, इमरूल कायेस

जिम्बाब्वे: हैमिल्टन मसकदज़ा, वुसी सिबांडा, मैल्कम वालर, सीन विलियम्स, एल्टन चिगुंबुरा (ग), सिकंदर रजा, (डब्ल्यू) पीटर लंगर, ल्यूक जोंगवे, ग्रीम क्रेमर, वेलिंगटन हैमिल्टन, ब्रायन विटोरी, रिचमंड मुटुम्बंई, चामु चिभाभा, नेविल मदजीवा, तौरई मुज़ारबानी, तेंदाई चिसोरो

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें