31 साल के हुए क्रिकेट के किंग विराट कोहली, जानें उनके 31 महारिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 05 2019 13:56 IST
Twitter

क्रिकेट के किंग माने जाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली आज (5 नवंबर) अपना 31वां बर्थडे मना रहे हैं। कोहली जब भी मैदान पर उतरते है, तो कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। रिकॉर्डतोड़ कोहली के 31वें बर्थडे पर,आइए जानते हैं उनके 31 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में।

1. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।

2. विराट कोहली ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक बनाए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ा है। 

3. विराट कोहली देवधर ट्रॉफी के फाइनल में कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा कप्तान रहे हैं। 2009-10 देवधर ट्रॉफी में उन्होंने 21 साल 124 दिन की उम्र में नॉर्थ जोन की कप्तानी की थी।

4. विराट कोहली दुनिया के पहले और अकेले क्रिकेटर हैं जिसने एक दशक में 20000 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। इस साल ही हुए वेस्टइंडीज दौरे पर खेले गए तीसरे वनडे में 114 रन की पारी खेलकर कोहली ने ये कीर्तिमान बनाया था।

5. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है। इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए कोहली ने 205 पारियां खेली।

6. विराट कोहली के नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड हैं। कोहली ने सिर्फ 11 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। 

7. विराट कोहली अकेले क्रिकेटर हैं जिसने एक साल में आईसीसी के सभी व्यक्तिगत अवॉर्ड जीते हैं। साल 2018 में कोहली को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी,आईसीसी टेस्ट औऱ वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया था। 

8. विराट कोहली के नाम 2 देशों के खिलाफ लगातार 3-3 शतक जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने सबसे पहले श्रीलंका के खिलाफ 133* , 108 तथा 106 रनों की पारी खेली थी तो वहीं उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 लगातर मैचों में 140, 157* तथा 107 रन बनाने का कारनामा किया है।

9. बतौर वनडे कप्तान कोहली ने रिकी पोंटिंग को पछाड़ते हुए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। कोहली ने 2017 में बतौर कप्तान 1460 रन बनाए थे तो। इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रलाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल 2007 में 1424 रन बनाए थे।

10. विराट कोहली पहले और अकेले कप्तान हैं,जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक जड़े हैं। कोहली ने 2019 वर्ल्ड कप में ये कारनामा किया था। 

 

11. विराट कोहली दुनिया के पहले टेस्ट कप्तान हैं, जिन्होंने लगातर तीन बार एख साल में 1000 या उससे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। कोहली ने 2016 में 1215, 2017 में 1059 और 2018 में 1322 टेस्ट रन बनाए थे। 

12. विराट कोहली के नाम बतौर टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। कोहली ने टेस्ट मैचों में कप्तानी कराते हुए कुल 7 दोहरे शतक लगाये है तो वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम 5 दोहरे शतक दर्ज है।

13. एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है। कोहली ने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाए थे।

14. बतौर कप्तान सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है। कोहली ने सिर्फ 49 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। 

15. एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने 2017 में बतौर कप्तान 11 इंटरनेशनल शतक जड़े थे। 

16. विराट कोहली के नाम बतौर भारतीय कप्तान वेस्टइंडीज में सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने का रिकॉर्ड है। कोहली ने 2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेली गई सीरीज में 120 रन बनाकर ये कारनामा किया था।  

17. बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने इसलिए सिर्फ 65 पारियां खेली थी। 

18. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक मारने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मारे गए 8 वनडे शतक में से 5 घर में ही बनाए हैं। 

19. वनडे में सबसे तेज 30 और 35वां शतक बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 186वीं पारी में 30वां और 200वीं पारी में 35वां वनडे शतक मारा था।

20. विराट कोहली के नाम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। 

21. वनडे में 350 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की है। तीन बार 350 से ज्यादा के लभ्य का पीछा करते हुए कोहली ने शतक जड़ा है टीम को जीत दिलाई है। 

22. विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना मान्य गेंद फेंके विकेट लेने का रिकॉर्ड है। साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में केविन पीटरसन को गेंदबाजी करते हुए वाइड गेंद फेंकी थी। इस गेंद के दौरान पीटरसन उनके खिलाफ बड़ा शॉट खेलने क्रीज से बाहर निकले थे और धोनी ने उन्हें स्टम्प आउट कर दिया था। 

23. विराट कोहली पहले भारतीय हैं जिसने वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में शतक जड़ा। कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप में अपना पहला वर्ल्ड कप खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में शतक मारा था। 

24. विराट कोहली पहले भारतीय हैं,जिसने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक जड़ा। कोहली ने 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन की पारी खेलकर ये कारनामा किया था।  

25. विराट कोहली अकेले भारतीय हैं,जिन्होंने लगातार दो वर्ल्ड कप के पहले मैच में शतक जड़े हैं। 

26. विराट कोहली लगातार तीन वनडे मैचों में तीन शतक मारने वाले पहले कप्तान हैं। कोहली ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा किया था। 

27. विराट कोहली के नाम एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। कोहली ने फरवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों में 558 रन बनाए थे। साथ ही वह पहले क्रिकेटर हैं,जिसने एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

28. विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक 30 टेस्ट मैच जीते हैं।

29. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है। कोहली ने आईपीएल 2016 में 4 शतक जड़े थे। 

30. बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान विरोधी टीम को सबसे ज्यादा फॉलोऑन खिलाने के मामले में भी कोहली सबसे आगे हैं। उन्होंने अब तक 8 बार ये कारनामा किया है। 

31. विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। कोहली ने 9 बार बतौर कप्तान टेस्ट मैच की एक पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें