HAPPY BIRTHDAY: जानिए स्विच हिट के जन्मदाता केविन पीटरसन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

Updated: Wed, Jun 27 2018 16:00 IST
5 interesting facts about Kevin Pietersen (Telegraph)

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे है। पीटरसन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान इंग्लैंड के लिए एक से बढ़कर एक यादगार पारी खेली। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें। 

साउथ अफ्रीका में हुआ है जन्म 

इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले पीटरसन की जन्म सॉउथ अफ्रीका के पीटरमैरिट्सबर्ग में हुआ। पीटरसन के पिता अफ्रीकन है और उनकी माँ इंग्लैंड की रहने वाली है। साल 2000 में पीटरसन साउथ अफ्रीका छोड़ इंग्लैंड आये जहां उन्होंने नाटिंघम के लिए घरेलू मैच में खेलना शुरू किया। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

 

विवियन रिचर्ड्स की रिकॉर्ड की बराबरी की 

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पीटरसन के नाम है। उन्होंने इस मामले में विवियन रिचर्ड्स की बराबरी की है, जिन्होंने 21 पारियों में ये कारनामा किया है। उनके अलावा इंग्लैंड के जॉनथन ट्रॉट और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने भी एक हजार रन

 

एक साथ ये अवार्ड्स जीतने वाले वर्ल्ड के एकमात्र क्रिकेटर 

साल 2005 पीटरसन के लिए शानदार रहा। उस साल पीटरसन ने वनडे और टेस्ट दोनों में बेहतरीन पारियां खेली जिसके कारण उनकों उस साल आईसीसी ने '' इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर '' और ''वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर के ख़िताब से नवाजा गया। एक ही साल में ये दोनों अवार्ड्स जीतने वाले पीटरसन वर्ल्ड क्रिकेट के एकमात्र खिलाड़ी  है।

 

स्विच हिट के जन्मदाता 

पीटरसन ने स्विच हिट शॉट मारने की शुरुआत की थी। साल 2006 में बर्मिंघम के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में पीटरसन ने स्विच हिट मारकर अपना शतक पूरा किया था। इसके बाद कई मौकों पर उन्होंने अपने शॉट का इस्तेमाल किया। 

 

इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरुआत 

पीटरसन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत ज़िम्बाबवे के खिलाफ साल 2004 में वनडे सीरीज से की थी, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक लगाया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें चोटिल एंड्रयू फ्लिंटॉफ की जगह टीम में मौका मिला। जिसके बाद शानदार खेल दिखाते हुए 7 मैचों की वनडे सीरीज में 151.33 के बड़े औसत से 3 धमाकेदार शतक और 1 अर्धशतक लगाया।   

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें