वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, सभी एक से बढ़कर एक

Updated: Tue, Jun 05 2018 18:20 IST
google search

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाना अपने - आप में एक बड़ी उपलब्धी होती है। ऐसे में आइए जानते हैं वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

क्रिस गेल- यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने टी-20  में कई कीर्तिमान बनाये है और वनडे में भी एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया  है  जिसको तोड़ पाना उतना आसान नहीं होगा।

गेल ने 2014 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मात्र 138 गेंदों  में दोहरा शतक बनाकर एक रिकॉर्ड कायम किया। उन्होने अपनी पारी में कूल 16  गगनचुम्बी छक्के  और 10  चौके लगाए। 

वीरेंद्र सहवाग:- दुनिया के खतरनाक ओपनरों में शुमार भारत के सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में सिर्फ 140 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक जड़ा। सहवाग ने इस पारी में 7  छक्के और 25  शानदार  चौके लगाए।
 
सचिन तेंदुलकर:- क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2009  में इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्होंने ये 200 रन महज 147 गेंदों में बनाया और और इस पारी में कूल 3 छक्के  और 25  शानदार चौके लगाए। 

रोहित शर्मा:- वर्तमान दौर में  दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 2014  में 151 गेंदों का सामना करते हुए 200  रन थोक  डाले। इस मैच में उन्होंने कूल 9  छक्के और 33 बेजोड़ चौके लगाए। 

रोहित शर्मा:- इस लिस्ट में  5 वे नंबर पर भी रोहित शर्मा का ही नाम शामिल है। रोहित ने एक बार फिर अपने बैटिंग का जलवा दिखाते  हुए साल 2017 में श्रीलंका के ही विरुद्ध 151 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया।  इस पारी में उन्होंने कूल 12 छक्के और 13  चौके लगाए। इसके साथ ही वो वनडे इंटरनेशनल में 2 बार दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें