IPL 2021 Auction में चेन्नई सुपर किंग्स इन 3 विदेशी खिलाड़ियों पर लगा सकती हैं दांव

Updated: Fri, Jan 22 2021 16:00 IST
IPL 2021 Auction: Chennai Super Kings, Source: Twitter

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2021 की ऑक्शन से पहले कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, जिसमें दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के अलावा मुरली विजय,केदार जाधव, पीयूष चावला और मोनू कुमार शामिल हैं। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज शेन वॉटसन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। 

रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड करने के बाद चेन्नई को 6 खिलाड़ियों की जगह भरनी है, जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी की जगह है। फरवरी में होने वाले ऑक्शन में चेन्नई की निगाहें ऐसे खिलाड़ी पर होंगी जो वॉटसन की भरपाई कर सके। आइए जानते हैं 3 विदेशी खिलाड़ी, जिनपर आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई दांव लगा सकती है।

डेविड मलान (Dawid Malan)

इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान को चेन्नई अपने साथ जोड़ना चाहेगी। मलान मौजूदा समय में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। पिछले काफी समय से मलान शानदार फॉर्म में हैं और टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 19 मैचों में 53.43 की औसत से 855 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 6000 से ज्यादा रन दर्ज हैं।

 

 मोइन अली (Moeen Ali)

इंग्लैंड को ऑलराउंडर मोइन अली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज कर दिया है। साल 2018 पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने वाले मोइन का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। शुरू से ही आरसीबी का हिस्सा रहे मोइन ने आईपीएल में कुल 19 मैच खेले हैं और तीन अर्धशतक की मदद से 309 रन बनाए हैं, साथ ही 10 विकेट चटकाए हैं। हालांकि पिछले सीजन मोइन का प्रदर्शन काफी खराब था औऱ 3 मैच में उनके खाते में सिर्फ 12 रन और 1 विकेट आया था। 

चेन्नई ने दो स्पिनर्स को टीम से रिलीज किया है। ऐसे में मोइन अली स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती देने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अहम रोल निभा सकते हैं। 

 

काइल जैमीसन (Kyle Jamieson)

न्यूजीलैंड के 26 वर्षीय काइल जैमीसन ने पिछले एक साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। जैमीसन ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 12 मैच केले हैं जिसमें उनके नाम 42 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 6 टेस्ट में 36 विकेट चटकाने के साथ-साथ 478 रन भी बनाए हैं। 

जैमीसन के पास टी-20 क्रिकेट का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन जितने मौके उन्हें मिले हैं उस हिसाब से उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। जैमीसन ने 34 टी-20 मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 7 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। 

IPL 2021 ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, नारायण जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिडी, मिचेल सेंटनेर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर,जोश हेज़लवुड, आर साई किशोर, सैम कुरेन , रॉबिन उथप्पा (ट्रेड)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें