टीम इंडिया के वो 5 स्टार खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट में हुए फेल, कई नाम चौंकाने वाले
क्रिकेट के खेल में बहुत बार ऐसा ही होता है की एक खिलाड़ी इस खेल के तीनों फॉर्मेटों में सफल नहीं हो पाता। सभी खिलाड़ियों के खेलने की अपनी एक शैली होती हैं और वो हर परिस्थिति में सफल नहीं हो पाते। आइये आज जानते है ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वनडे में तो कमाल किया है लेकिन वो कभी भी भारतीय टेस्ट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने दमदार बल्लेबाजी से गेंदबाजों के खूब छक्के छुड़ाए हैं लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। रोहित शर्मा ने जब से ओपनिंग की कमान संभाली है तब से उन्होंने एक से बढ़कर मैच जीताऊ पारियाँ खेली है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की रोहित ने अभी तक वनडे मैचों में 3 दोहरे शतक जमा दिए हैं। रोहित ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में कुल 25 मैच खेले है जिसकी 43 पारियों में उन्होंने मात्र 1479 रन बनाए है और उनका टेस्ट औसत 39.97 रहा हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
युवराज सिंह
भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाने वाले युवराज सिंह भी इस लिस्ट मे शामिल हैं। युवी ने कुल 40 टेस्ट मैच खेले और 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए।
सुरेश रैना
भारत की वनडे टीम में रैना ने लंबे समय तक अपनी जगह बनाए रखी। रैना ने साल 2005 में अपना वनडे डेब्यू किया लेकिन पहला टेस्ट मैच खेलने मौका उन्हें 2010 में मिला। अपने 13 साल लंबे करियर मे उन्होंने कुल 18 मैच खेले औऱ 768 रन बनाए।
आशीष नेहरा
तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अपने पूरे करियर के दौरान चोटों से जूझते रहे। अपने वनडे करियर के दौरान नेहरा ने भारत को अकेले अपने दम पर जीत दिलाई। हालाँकि नेहरा का टेस्ट करियर उतना शानदार नहीं रहा। नेहरा ने अपने करियर के दौरान 17 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने मात्र 44 विकेट चटकाए।
अजय जडेजा