Oct.17 (CRICKETNMORE) - भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले आज अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं। कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान अपनी गेंदबाजी के दम पर ना जाने कितने मैच जितवाए हैं। आइये उनके बर्थडे के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

Advertisement

जन्मस्थल व शुरूआती दिन

अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलौर में हुआ था। दूसरे क्रिकेटरों के विपरीत कुंबले शुरुआत से ही पढाई में अव्वल थे और उन्होंने बेंगलौर से ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की हैं। उनके साथी खिलाड़ी उन्हें जंबो के नाम से बुलाते हैं।

टेस्ट व वनडे डेब्यू

अनिल कुंबले ने 9  अगस्त साल 1990 को इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफोर्ड के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया और मैच में उन्होंने 3 विकेट लेने के साथ साथ 38 रन भी बनायें बावजूद इसके उन्हें अगले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें 2 साल तक टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 25 अप्रैल 1990 को अपना वनडे डेब्यू किया था।

Advertisement

वनडे में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले स्पिन गेंदबाज

अनिल कुंबले ने साल 1998 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर का 200 वां विकेट हासिल किया और इसी के साथ वो वनडे क्रिकेट में बतौर स्पिन गेंदबाज 200 विकेट हासिल करने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने।

एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

Advertisement

कुंबले टेस्ट क्रिकेट इतिहास के दूसरे गेंदबाज हैं,जिन्होंने एक पारी में पूरे 10 विकेट लेना का कारनामा किया है। साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कुंबले ने 10 विकेट हासिल किए थे। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जिम लेकर ने किया था।

 

भारत के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

अनिल कुंबले के भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट चटकाए हैं तथा 271 मैचों में 334 विकेट अपने नाम किये हैं। दोनों फॉर्मेट को मिलाकर उनके नाम 953 विकेट दर्ज हैं।

Advertisement

आईपीएल में ''जंबो'' का कमाल

साल 2009 में आईपीएल के दूसरे सीजन में कुंबले ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केपटाउन के मैदान पर महज 5 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस आईपीएल में कुंबले ने कुल 21 विकेट चटकाए थे।

20 सालों बाद टूटा उनका यह रिकॉर्ड

Advertisement

अनिल कुंबले ने साल 1993 में हुए हीरो कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया और मैच में महज 12 रन देते हुए कुल 6 विकेट चटकाए थे। उनका यह रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी ने करीब 20 साल बाद साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन पर 6 विकेट हासिल करते हुए तोड़ा।

काउंटी क्रिकेट में किया कमाल

साल 1995 -1996 के काउंटी सीजन में कुंबले नॉर्थम्प्टनशायर के लिए खेले थे। इस दौरान उन्होंने उन्होंने उस साल 20. 40 की बेहतरीन औसत से कुल 105 विकेट अपने नाम किये हैं। उन्हें उस साल अपने शानदार प्रदर्शन के लिए विजडन क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर के अवार्ड से नवाजा गया था।


Advertisement

 

लेखक के बारे में

Cricketnmore Editorial
Cricketnmore Editorial Team: Launched In 2014, Cricketnmore is an award winning sports website that provides latest cricket news in Hindi, English, Punjabi & Tamil. A seven year long dream comes true when Cricketnmore has found its tribe in a global sporting firm that recently invested and bought all stakes in the company. Read More
ताजा क्रिकेट समाचार