वन डे में भारत शेर तो ऑस्ट्रेलिया सवा शेर

Updated: Tue, Nov 24 2015 08:36 IST

12 जनवरी 2016 से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत हो रही है। भारत इस दौरे पर 5 वन डे मैच और 3 टी-20 मुकाबले खेलेगी। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वन डे मैच 6 दिसंबर 1980 को ऑस्ट्रेलिया के एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। इस मुकालबे में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 66 रन से जीत हासिल करी थी। आइए नजर डालते हैं वन डे क्रिकेट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड्स पर....

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 118 वन डे मैच खेले गए हैं। इनमें से 67 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करी है जबकि भारत को 40 बार जीत मिली है और 11 मैच बेनतीजा रहे हैं। 

118 वन डे मैचों में से 52 मैच भारत में खेले जिसमें से ऑस्ट्रेलिया को 25 औऱ भारत को 21 मैचों मे जीत मिली है जबकि 6 मैच बेनतीजा रहे हैं। 

42 मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया को 30 औऱ भारत को 10 मैचों में जीत मिली है औऱ दो मैच बेनतीजा रहे हैं। 

24 मैच न्यूट्रल वैन्यू पर खेले गए हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया को 12 औऱ भारत को 9 मैचों में जीत मिली है औऱ 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। 

सर्वोच्च स्कोर 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर 383/6 जो उसने 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरू में बनाया था। 

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर 359/2 है जो उसने 23 मार्च 2003 को वर्ल्ड कप के दौरान जोहनसबर्ग में बनाया था। 

सबसे कम स्कोर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे कम स्कोर 63 रन हैं जो उसने 8 जनवरी 1981 को सिडनी में बनाया था।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर 101 रन है जो उसने 14 जनवरी 2000 को सिडनी में बनाया था। 

रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत

8 फरवरी 2004 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 208 रन से हराया था। 

31 मार्च 2001 को इंदौर में खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 118 रन से हराया था। इससे पहले 1983 वर्ल्ड कप के एक लीग मैच में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 118 रन से हराया था। 

सर्वाधिक रन

सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 मैचों की 70 पारियों में 3077 रन बनाए हैं जिसमें 9 शतक औऱ 15 अर्धशतक शामिल हैं। 

रिकी पॉन्टिंग भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। पॉन्टिंग ने भारत के खिलाफ 59 मैचों की 59 पारियों  में 2164 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक औऱ 9 अर्धशतक शामिल हैं। 

सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है।  2 नवंबर 2013 को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोहित ने 209 ( 158 गेंदों) रन की पारी खेली थी। यह वन डे इतिहास का तीसरा दोहरा शतक था। 

भारत के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड जॉर्ज बेली के नाम है।  30 अक्टूबर 2013 को नागपुर में बेली ने 156 (114 गेंदों) रन की पारी खेली थी। 

सबसे ज्यादा शतक 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 9 शतक (71 मैचों में) जड़े हैं।   

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिकी पॉन्टिंग ने सबसे ज्यादा 6 शतक (59 मैच) बनाए हैं।

एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं। रोहित ने साल 2013 में भारतीय दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 6 मैचों में 491 रन बनाए थे।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जॉर्ज बेली के नाम है। 2013 में भारत के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेली ने 6 मैचों में 478 रन बनाए थे। 

सबसे ज्यादा विकेट

भारत के खिलाफ ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।  ब्रेट ली ने भारत के खिलाफ खेले 32 मैचों में 55 विकेट विकेट लिए हैं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूर्व कप्तान कपिल देव भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 मैचों में 45 विकेट लिए हैं। 

एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मिशेल जॉनसन के नाम है। जॉनसन ने 2007 में भारत के खिलाफ 7 मैचों में 14 विकेट लिए थे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा के नाम है। साल 1986 में उन्होंने 7 वन डे मैचों में 10 विकेट लिए थे।

सबसे सफल कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 35 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से भारत ने 13 मैच जीते हैं जबकि 17 मैच हारे हैं और 5 मैच बेनतीजा रहे हैं। धोनी का जीत प्रतिशत 43.33 रहे हैं। 

रिकी पॉन्टिंग भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 35 मैच खेले हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 21 मैच जीते है जबकि केवल 10 मैच हारे हैं औऱ 4 बेनतीजा रहे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें