भारत -इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बनेंगे ये 7 दिलचस्प रिकॉर्ड, अश्विन,विजय औऱ रहाणे रचेंगे इतिहास

Updated: Sat, Jul 28 2018 17:25 IST
India vs England 2018 Test series Approaching milestones (© CRICKETNMORE)

1 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होगी। टेस्ट क्रिकेट की इन दो ताकतवर टीमों के बीच इस सीरीज में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं। आइए जानते हैं.. क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 

1. रविचंद्रन अश्विन अगर इस सीरीज में 39 रन बना लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल करियर में अपनें 3000 रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन और 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 17वें और भारत के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। 

 

2. इंग्लैंड टीम बर्मिंघम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देगी। साल 1877 में अपना पहला टेस्ट खेलने वाली इंग्लैंड का यह 1000वां टेस्ट मैच होगा। वह यह कारनामा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनेगी। 

 

3. जॉस बटलर ने अब तक खेले गए 20 टेस्ट मैच के करियर में 945 रन बनाए हैं। इस सीरीज में 55 रन बनाते ही वह इंग्लैंड के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 1000 रन बनाए हैं। 

 

4. अंजिक्य रहाणे 107 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट मे अपने 3000 रन पूरे कर लेगें। साथ वह 9000 फर्स्ट क्लास रन भी पूरे कर लेंगे। 

 

5. इंग्लैंड के स्टुअर्ड ब्रॉड इस सीरीज मे 24 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के नौंवे क्रिकेटर बन जाएंगे। 

 

6. टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय को टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे करने के लिए 93 रनों की दरकरार है। साथ ही 195 रन बनाते ही वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर 4000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।

 

 

7. जो रूट को टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे करने से सिर्फ 40 रनों की जरूरत है। अगर रूट टेस्ट सीरीज की पहली पारी में ये कारनामा कर देते हैं तो वह सबसे तेज इस मुकाम पर पहुंचने वाले इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें