HAPPY BIRTHDAY: टीम इंडिया का ये दिग्गज बल्लेबाज है भारत के दूसरे राष्ट्रपति का भतीजा

Updated: Fri, Nov 01 2019 12:27 IST
CRICKETNMORE

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज वंगिपुरप्पु वेंकटा साई लक्ष्मण यानी वीवीएस लक्ष्मण आज 45वां बर्थडे मना रहे हैं। लक्ष्मण का जन्म 1 नवंबर 1974 को हैदराबाद में हुआ था। इस खास मौके पर आए जानते हैं लक्ष्मण से जुड़ी कुछ खास बातें। 

पूर्व राष्ट्रपति के परिवार से

वीवीएस लक्ष्मण भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं।

पहले और आखिरी मैच में 0 पर आउट

लक्ष्मण के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है। वनडे इंटरनेशनल करियर के पहले और आखिरी मैच में वह 0 पर आउट हुए थे। उन्होंने अपना डेब्यू मैच जिम्बाब्वे और आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। 

 

पूरे करियर में 9 छक्के

लक्ष्मण सयंम के साथ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे, इसलिए वह बहुत कम बड़े शॉट्स खेलते थे। इसके चलते ही लक्ष्मण ने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में कुल 9 छक्के मारे हैं। 

पहले शतक में लगे 3 साल

भारत के टेस्ट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में लक्ष्मण का नाम शुमार है। लेकिन उनके करियर की शुरूआत ज्यादा शानदार नहीं रही थी। 1996 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद उन्हें पहला शतक जड़ने में तीन साल लगे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में 167 रन की पारी खेलकर उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था। 

रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन

लक्ष्मण के नाम एक रणजी ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1999-2000 रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1415 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें