साउथ अफ्रीका दौरे पर गौतम गंभीर नहीं, ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का हेड कोच

Updated: Mon, Oct 28 2024 11:05 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है जहां टीम इंडिया चार मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ हेड कोच के रूप में नहीं जाएंगे जिसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वीवीएस लक्ष्मण को इस दौरे के लिए मुख्य कोच बनाने का फैसला किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने इस फैसले की पुष्टि की। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की ये सीरीज शुरू में तय नहीं थी लेकिन हाल ही में बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के बीच हुई मुलाकात के बाद इस सीरीज को आयोजित किए जाने पर मुहर लगी।

इस दौरे के शेड्यूल के मुताबिक, भारत 8, 10, 13 और 15 नवंबर को क्रमशः डरबन, गेबेरा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। टीम 4 नवंबर के आसपास रवाना होगी। भारतीय टीम 10-11 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रवाना होगी। बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में काम करने वाले कर्मचारी और अन्य कोच, जैसे साईराज बहुतुले, ऋषिकेश कानिटकर और सुभादीप घोष, लक्ष्मण के अधीन कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे।

बहुतुले (मुख्य कोच), कानिटकर (बल्लेबाजी कोच) और घोष (फील्डिंग कोच) भारत की उभरती हुई टीम का हिस्सा थे, जिसने ओमान में एशिया इमर्जिंग कप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। सौराष्ट्र के सीतांशु कोटक और केरल के मजहर मोइदु, दोनों एनसीए से जुड़े हैं, रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली भारत ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्यशांक, आवेश खान, यश दयाल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें