बर्थडे स्पेशल: श्रीलंका का वो विस्फोटक बल्लेबाज जिसको कहा जाता है छोटा जयसूर्या, जीता है सबका दिल
श्रीलंका के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज कुसल परेरा आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीम में जयवर्धने, संगाकारा जैसे बल्लेबाजों के संन्यास के बाद कुसल ने टीम की बल्लेबाजी को बखूबी संभाला हैं। आइये उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
जन्मस्थल व पूरा नाम
कुसल परेरा का जन्म 17 अगस्त 1990 को श्रीलंका के कलुबोविला में हुआ। इनका पूरा नाम मथुरागे डॉन कुसल जनिथ परेरा हैं।
महान बल्लेबाज जयसूर्या की परछाई
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है की कुसल परेरा के बल्लेबाजी करने का तरीका व विस्फोटक तरिके से गेंदबाजों पर प्रहार करने उन्हें श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की याद दिलाता हैं। यहाँ तक कि वो जयसूर्या की तरह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। इन सभी कारणों से उनमें जयसूर्या की झलक दिखती है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
जयसूर्या की रिकॉर्ड की बराबरी की
साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबलें विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए परेरा ने महज 17 गेंदों में अर्धशतक ठोक कर सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। बाद में इनके सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड को एबी डिविलियर्स ने 16 गेंदों में अर्धशतक लगाकर तोड़ा।
संगाकारा के चोटिल होने का फायदा मिला
साल 2013 में इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा चोटिल हो गए। उनकी जगह परेरा को एडिलेड के मैदान पर वनडे डेब्यू करने का मौका मिला और मैच में उन्होंने तबातोड़ 14 रन बनाते हुए थिरिमाने के साथ श्रीलंका को आसान जीत दिलाई।
घरेलू मैचों में रिकॉर्डतोड़ पारी
मार्च 2013 में कुसल परेरा ने घरेलू मैचों में कोल्ट्स क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए सरकेन्स के खिलाफ 275 गेंदों में 336 रनों की बेजोड़ पारी खेली। इस पारी में परेरा ने 14 गगनचुंबी छक्के तो वही 29 शानदार दर्शनीय चौके लगाए। 336 रनों की यह पारी श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज द्वारा घरेलू मैचों में खेली गई सबसे बड़ी पारी हैं।
टेस्ट डेब्यू में बनाया रिकॉर्ड
कुसल परेरा ने सितंबर साल 2015 में भारत के खिलाफ कोलोंबो के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया। टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में 55 रन तो वही दूसरी पारी में 70 रनों की पारी खेली। परेरा टेस्ट मैचों में डेब्यू करते हुए भारत के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज बने।