HAPPY BIRTHDAY: लसिथ मलिंगा,4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले दुनिया के अकेले गेंदबाज,जानें उनसे जुड़ी खास बातें

Updated: Wed, Aug 28 2019 15:51 IST
CRICKETNMORE

श्रीलंका के बेहतरीन गेंदबाज लसिथ मलिंगा आज अपना 36वां बर्थडे मना रहे है। मलिंगा वर्ल्ड क्रिकेट में अपने अजीबोगरीब खतरनाक गेंदबाजी एक्शन के लिये मशहूर है। 28 अगस्त 1983 को  श्रीलंका के गॉल में पैदा हुए लसिथ मलिंगा के बारें में आइये जानते है कुछ दिलचस्प बातें।

वनडे में 3 बार हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज

लसिथ मलिंगा ने साल 2007 में साउथ अफ्रीका तथा साल 2011 में ही केन्या और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए वनडे में 3 बार हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किया है। साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट हासिल किए थे,वह ऐसा करने वाले दुनिया के अकेले गेंदबाज हैं।  

एंजेलो मैथ्यूज के साथ अनोखा रिकॉर्ड

लसिथ मलिंगा ने साल 2010 में वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9वें विकेट लिए एंजेलो मैथ्यूज के साथ 132 रनों की साझेदारी की है जो कि 9वें विकेट के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

 

ऐसा कारनामा करने वाले इकलौते गेंदबाज

लसिथ मलिंगा ने वर्ल्ड कप के इतिहास में 2 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। साल 2007 वर्ल्ड कप में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तो वहीं 2011 वर्ल्ड कप में उन्होंने कोलोंबो के मैदान पर केन्या के खिलाफ हैट्रिक लिया है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

लसिथ मलिंगा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने 122 आईपीएल मैचों में कुल 170 विकेट चटकाए है। 

अजीबोगरीब एक्शन के कारण पड़ा ये नाम

लसिथ मलिंगा अपने अनोखे एक्शन के कारण ज्यादा गति और सटीक तरीके से गेंदबाजी करते है। उनके इस एक्शन के कारण उनका नाम "स्लिंगा मलिंगा" पड़ा है। 

एक यादगार टेस्ट डेब्यू

लसिथ मलिंगा ने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में 92 रन देते हुए कुल 6 विकेट चटकाए थे।

श्रीलंका को बनाया टी-20 चैंपियन

साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में लसिथ मलिंगा ने श्रीलंकाई टीम की कमान संभाली। उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने फाइनल मुक़ाबलें में भारत को 6 विकेट से हराते हुए वर्ल्ड टी-20 का खिताब जीता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें