ये हैं IPL में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप-5 विकेटकीपर
क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में विकेटकीपर का बहुत अहम रोल होता है। खासकर टी-20 जैसे फॉर्मेट में उसकी एक गलती टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। वहीं वह अपनी फुर्ती और सजगता से मैच को टीम के पाले में भी ला सकता है। आज हम आपको बताएंगे दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल के टॉप-5 विकेटकीपरों के बारे में।
एमएस धोनी
आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni IPL) के नाम है। धोनी ने आईपीएल करियर में खेले गए 204 मैच की 197 पारियों में विकेट के पीछे 148 शिकार किए हैं। जिसमें 109 कैच और 39 स्टंपिंग शामिल हैं। धोनी चेन्नई के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
दिनेश कार्तिक
कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik IPL) ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 196 मैचों की 179 पारियों में विकेट के पीछे 140 शिकार किए हैं, जिसमें 110 कैच और 30 स्टंपिंग शामिल हैं। वह कोलकाता के अलावा गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स
रॉबिन उथप्पा
आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa IPL) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उथप्पा ने 189 मैचों की 114 पारियों में विकेट के पीछे 90 शिकार किए हैं। जिसमें 58 कैच औऱ 32 स्टंपिंग शामिल हैं। चेन्नई से पहले उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं।
पार्थिव पटेल
क्रिकेट से संन्यास ले चुके पार्थिव पटेल (Parthiv Patel IPL) ने आईपीएल में खेले गए 139 मैचों की 122 पारियों में विकेट के पीछे 81 शिकार किए हैं। जिसमें 65 कैच और 16 स्टंपिंग शामिल हैं। पार्थिव इस टूर्नामेंट में 6 टीमों का हिस्सा रहे, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, कोच्चि टस्कर्स केरला, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शामिल है।
रिद्धिमान साहा
सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha IPL) ने आईपीएल करियर में खेले गए 124 मैचों की 103 पारियों में विकेट के पीछे 76 शिकार किए हैं।दिसमें 56 कैच और 20 स्टंपिंग शामिल हैं। साहा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ,किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का भी हिस्सा रहे हैं।