VIDEO: धोनी के लिए वडोदरा की सड़कों पर उतरे लोग, नहीं देखी होगी ऐसी दीवानगी
भारतीय क्रिकेट के महानतम सितारों में गिने जाने वाले और चेन्नई सुपर किंग्स के पोस्टर बॉय, एमएस धोनी हाल ही में वडोदरा की एक निजी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उनके स्वागत में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला। जैसे ही लोगों को पता चला कि धोनी कैंपस आ रहे हैं, हज़ारों स्टूडेंट्स और फैंस भीड़ बनाकर वहां इकट्ठा हो गए और सिर्फ़ कैप्टन कूल की एक झलक पाने के लिए वहां हजारों का तातां लग गया।
धोनी जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, माहौल पूरी तरह बदल गया। स्टूडेंट्स ने ज़ोरदार तालियों और नारों से उनका स्वागत किया। धोनी, जो हमेशा अपने शांत और दोस्ताना स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, ने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कुछ देर उनसे बातचीत भी की। उनकी सादगी और गर्मजोशी ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। कई स्टूडेंट्स ने फोटो और वीडियो में इस खास पल को कैद कर लिया, ताकि वो इस यादगार दिन को हमेशा सहेज सकें।
इस कार्यक्रम ने फैंस को धोनी को बेहद क़रीब से देखने का एक दुर्लभ मौका दिया। किसी के लिए ये प्रेरणादायक मुलाकात थी, तो किसी के लिए एक सपना सच होने जैसा। धोनी की मौजूदगी ने इस दिन को खास बना दिया और ये कार्यक्रम उनके व्यक्तित्व, लोकप्रियता और देश में उनकी अविश्वसनीय फैन फॉलोइंग का एक और प्रमाण बन गया।
उधर चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर धोनी का एक हल्का-फुल्का पल शेयर करके फैंस का दिन बना दिया। सीएसके ने एक कैंडिड फ़ोटो पोस्ट की, जिसमें धोनी टेनिस खेलते हुए नजर आ रहे थे। वो पूरी तरह रिलैक्स्ड और मज़ेदार मूड में दिख रहे थे। टीम ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, “Serving Smiles।”
ये पोस्ट वायरल होने में देर नहीं लगी। फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यार, इमोजी और तारीफों की बरसात कर दी। कई लोगों ने लिखा कि धोनी की यही सादगी और पॉज़िटिविटी उन्हें और भी खास बनाती है। मैदान पर शांत दिमाग और रणनीतिक क्षमता के लिए मशहूर धोनी का यह चंचल और मस्त अंदाज़ फैंस को बहुत पसंद आया।