IND vs SA: Jitesh Sharma ने की एमएस धोनी की बराबरी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में रच दिया इतिहास
India vs South Africa 1st T20I: भारत के विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने मंगलवार (9 दिसंबर) को कटक के बाराबाती स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। जितेश ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए जितेश ने ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा और केशव महाराज का कैच पकड़ा।
बतौर भारतीय विकेटकीपर एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक की बराबरी की। धोनी ने अपने करियर मे तीन बार औऱ दिनेश कार्तिक ने एक बार यह कारनामा किया था। धोनी इस मामले में टॉप पर हैं।
T20I में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे ज़्यादा शिकार
5 - एमएस धोनी बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्टल, 2018
4 - एमएस धोनी बनाम अफगानिस्तान, ग्रोस आइलेट, 2010
4 - एमएस धोनी बनाम पाकिस्तान, कोलंबो (RPS), 2012
4 - एमएस धोनी बनाम श्रीलंका, कटक, 2017
4 - दिनेश कार्तिक बनाम इग्लैंड, साउथैम्प्टन, 2022
4 - जितेश शर्मा बनाम साउथ अफ्रीका, कटक, 2025
इससे पहले बल्लेबाजी में जितेश ने 5 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए, जिसमें हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन की तूफानी पारी खेली।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम12.3 ओवर में 74 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए बुमराह के अलावा,अर्शदीप सिंह,अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट, हार्दिक और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिया।