VIDEO जब इरफान पठान की इन-स्विंग गेंद पर भौचक्का हो गए थे एडम गिलक्रिस्ट

Updated: Sun, Jun 24 2018 14:03 IST
Twitter

24 जून। भले ही इऱफान पठान इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए हैं लेकिन आज भी उऩकी स्विंग गेंदबाजी को याद कर फैन्स चहकने लगते हैं। इरफान पठान ने अपने शुरूआती करियर में अपनी गेंदबाजी से जो प्रभाव छोड़ा था उसे आज भी फैन्स नहीं भूले हैं।

इरफान पठान खासकर अपनी इन-स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने गए। अपनी इन स्विंग गेंदबाजी के बल पर इरफान पठान ने विरोधी बल्लेबाजों को चकमा देकर कई दफा पवेलियन की राह दिखाई थी।

पाकिस्तान के इन 4 क्रिकेटरों की वाइफ है बहुत खूबसूरत, देखें PICS

आगे क्लिक करके देखें वीडियो►

 

गौरतलब है कि इरफान पठान ने अपना टेस्ट डेब्यू केवल 19 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर किया था। अपने पहली ही टेस्ट सीरीज में इरफान पठान ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों को परेशान कर हर किसी को चकित कर दिया था।

साल 2003 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान इरफान पठान ने कंगारू दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट को इन- स्विंग गेंद से जिस तरह से बोल्ड किया था वो आज भी एडम गिलक्रिस्ट नहीं भूले हैं।

यहां तक कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इरफान पठान की घातक गेंदबाजी का वी़डियो ट्विटर पर पोस्ट करी है जिसमें गिलक्रिस्ट पठान की इन- स्विंग गेंद पर बोल्ड हो गए थे।

इरफान पठान का करियर हालांकि ज्यादा नहीं चला लेकिन जो भी करिश्में इरफान पठान ने किए हैं वो कमाल के रहे हैं। इरफान पठान ने टेस्ट में कुल 100 विकेट केवल 29 टेस्ट मैच में लिए तो वहीं वनडे में 173 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। इसके अलावा टी- 20 इंटरनेशनल में 28 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।

देखिए वीडियो►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें