न्यूजीलैंड में है वर्ल्ड चैंपियन बनने का दम

Updated: Tue, Mar 15 2016 13:56 IST

क्रिकेट की दुनिया के सबसे आक्रामक कप्तान और खिलाड़ियों में से एक ब्रैंडन मैकुलम के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद टीम की कप्तान केन विलियम्सन को मिली है। लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट में टीम को मैकुलम की कमी जरूर खलेगी।  कीवी टीम ने इस साल 5 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे चार मैचों में जीत हासिल हुई है। न्यूजीलैंड की टीम में मार्टिन गुप्टिल, कोरी एंडरसन और कोलिन मुनरो जैसे बल्लेबाज है जो पावर हिटिंग के लिए मशहूर है। टीम के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में तो कोई कमी नही है लेकिन स्पिन डिर्पाटमेंट थोड़ा कमजोर है। ट्रैंट बोल्ट, टीम साउदी और एडम मिल्ने की पेस तिकड़ी किसी भी विरोधी टीम की धज्जियां उड़ाने की ताकत रखती हैं। 

स्टार खिलाड़ी- केन विलियम्सन, मार्टिन गुप्टिल, कोरी एंडरसन, ट्रैंट बोल्ट

मैच शेड्यूल

15 मार्च, भारत बनाम न्यूजीलैंड, नागपुर में

18 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला में

22 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, मोहाली में

26 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, कोलकाता में

टीम इस प्रकार है

केन विलियमसन (कप्तान।) कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, ग्रांट इलियट, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिलने, मिशेल मैक्लैगन, नाथन मैकुलम, कोलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, ल्यूक रोंची, मिशेल सैटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और रॉस टेलर।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें