लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में एक साथ बनाए 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Sat, Sep 07 2019 15:03 IST
Twitter

लसिथ मलिंगा की हैट्रिक के दम पर श्रीलंका ने शुक्रवार को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 37 रनों से हार अपनी लाज बचा ली। श्रीलंका द्वारा रखे गए 126 रनों के सामने कीवी टीम 16 ओवरों में 88 रन ही बना सकी। शुरुआती दो मैच जीत न्यूजीलैंड ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। 

100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

लसिथ मलिंगा टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले पुरूष गेंदबाज बनें। उन्होंने यह कारनामा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोलिन मुनरो को आउट करके किया। मलिंगा के नाम अब 76 टी-20 इंटरनेशनल में 104 विकेट हो गए हैं। 

 

सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड

लसिथ मलिंगा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 हैट्रिक ली है तो वहीं लसिथ मलिंगा के नाम 5 हैट्रिक हो गयी है। मलिंगा ने वनडे में 3 तो वहीं टी-20 में 2 हैट्रिक हासिल किया है।

टी-20 में सबसे ज्यादा हैट्रिक

लसिथ मलिंगा टी-20 इंटरनेशनल में 2 बार हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। उन्होंने  अपनी पहली टी-20 हैट्रिक बांग्लादेश के खिलाफ साल 2017 में हासिल की तो वहीं दूसरी न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में।

2 बार 4 लगातार गेंदों पर विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज

लसिथ मलिंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 बार 4 लगातार गेंदों पर 4 विकेट चटकाए है। उन्होंने सबसे पहले यह कारनामा 2007 में हुए 50-50 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया तो वही दूसरीं बार 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ।

बतौर कप्तान एक पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन

लसिथ मलिंगा ने बातोर कप्तान गेंदबाजी करते हुए टी-20 इंटरनेशनलमें 6 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। यह टी-20 में किसी भी कप्तान द्वारा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है। मलिंगा के अलावा जेर्सेज चार्ल्स(5/17) तथा शाकिब -अल हसन(5/20) ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने टी-20 में बतौर कप्तान एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया।

 

SHUBHAM SHAH


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें