IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के मुकाबले में बन सकते हैं ये 5 दिलचस्प रिकॉर्ड

Updated: Wed, Jun 05 2019 10:06 IST
Google Search

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें 5 जून को साउथैम्पटन के मैदान पर वर्ल्ड कप मुकाबलें के लिए आमने सामने होगी। वर्ल्ड कप में यह भारत का पहला मुकाबला होगा तो वहीं साउथ अफ्रीका लगातार 2 मैच खेलने के बाद अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। आइये आज जानते है उन 5 रिकॉर्ड्स के बारे में जो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मैच में बन सकते हैं। 

शिखर धवन बनेंगे 9 हजारी

शिखर धवन ने अभी तक के अपने इंटरनेशनल करियर में ओपनिंग करते हुए 8980 रन बनाए है। धवन 20 रन बनाते ही बतौर भारतीय ओपनर 9000 रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज बन जाएंगे।

 

रोहित शर्मा बतौर ओपनर बनाएंगे ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा को बतौर ओपनर 8000 इंटरनेशनल रन पूरा करने के लिए कुल 26 रनों की जरूरत है। रोहित ने अभी तक ओपनिंग करते हुए कुल 7974 रन बनाए है। 

रोहित शर्मा अपने नाम करेंगे ये दो खास रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 74 रन बनाते ही रोहित शर्मा इंटरनेशनल करियर में 12,000 रन बनाने वाले 9वें भारतीय बन जाएंगे। साथ ही रोहित शर्मा को वनडे करियर में 700 चौका पूरा करने के लिए मात्र एक ही चौका चाहिए। रोहित शर्मा के नाम फिलहाल 699 चौके दर्ज है।

हाशिम अमला भी बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

हाशिम अमला ने 175 वनडे मैचों की 172 पारियों में कुल 7923 रन बनाये है। अमला अगर इस मैच में 77 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 175 पारियों में 8000 रन का आंकड़ा छुआ था। 

डेविड मिलर बनेंगे तीन हजारी

डेविड मिलर को वनडे क्रिकेट में 3000 रन पूरा करने के लिए और 40 रनों की जरूरत है। फिलहाल, डेविड मिलर के नाम 121 वनडे मैचों की 107 पारियों में कुल 2960 रन दर्ज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें