रैना-हरभजन और मलिंगा समेत ये 7 बड़े खिलाड़ी IPL 2020 से हुए बाहर, देखें पूरी लिस्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की शुरूआत 19 सितंबर से होगी। कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण BCCI इस बार भारत के बार यूएई में इसका आयोजन कर रही है। हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने में अभी कई दिन बाकी हैं,लेकिन 7 बड़े खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के नाम।
सुरेश रैना
तीन बार की चैंपियन और पिछले साल की रनरअप रही चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख खिलाड़ी और उप-कप्तान सुरेश रैना आईपीएल 2020 से बाहर होने होने वाले सबसे बड़े नामों में हैं । उन्होंने निजी कारणों के चलते पूरे टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है। सीएसके ने फिलहाल उनकी जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का एलान नहीं किया है।
हरभजन सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने निजी कारणों के चलते आईपीएल के मौजूदा सीजन से नाम वापस लेने का फैसला किया। चेन्नई ने फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी के नाम का एलान नहीं किया है।
लसिथ मलिंगा
मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने पारिवारिक कारणों के चलते पूरे टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। मुंबई ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को टीम में शामिल किया है।
केन रिचर्ड्सन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा इस सीजन के ऑक्शन में 4 करोड़ मे बिके केन रिचर्ड्सन ने अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया। आरसीबी ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के ही स्पिनर एडम जाम्पा को टीम में शामिल किया है।
हैरी गर्ने
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरी गर्ने भी इस सीजन आईपीएल मे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। गर्ने कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। वह इंग्लैंड के टी-20 टूर्नामेंट टी-20 ब्लास्ट से बाहर हो गए हैं।
जेसन रॉय
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय ने खुद टूर्नामेंट से अपना वापस लिया। रॉय दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल से नाम वास लेने का कारण खराब फिटनेस और व्यस्त शेड्यूल बताया। दिल्ली ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनियल सैम्स को टीम में शामिल किया है।
क्रिस वोक्स
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने निजी कारणों और व्यस्त शेड्यूल के चलते अप्रैल में ही टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को टीम में शामिल किया है।