'उसे गन्ने की तरह निचोड़ दिया', बुमराह के लिए टीम मैनेजमेंट पर भड़के भज्जी

Updated: Tue, Jan 07 2025 11:36 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से गंवा दी। इस पूरी सीरीज में पहला टेस्ट मैच छोड़ दें तो भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने निराश किया लेकिन जसप्रीत बुमराह ने पूरी सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, ये बुमराह ही थे जिनकी शानदार गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम सिडनी टेस्ट मैच के आखिरी दिन तक सीरीज में बनी हुई थी। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नौ पारियों में 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी जीता।

हालांकि, इस दौरे की आखिरी पारी भारतीय टीम के लिए परेशानियों का सबब लेकर आई और बुमराह दूसरी पारी में चोट के चलते गेंदबाजी करने ही नहीं आ सके और भारत को उनके बिना ही खेलना पड़ा और नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मैच जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। फिलहाल ये नहीं पता है कि बुमराह की चोट कितनी गंभीर है और वो कितना समय क्रिकेट से दूर रहेंगे।

इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर, हरभजन सिंह ने टीम प्रबंधन और टीम की आलोचना की है कि उन्होंने बुमराह का सही से इस्तेमाल नहीं किया और पूरी सीरीज में वो बुमराह पर ही अत्यधिक निर्भर रहे। हरभजन ने अपने YouTube चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "उनका इस्तेमाल ऐसे किया गया जैसे आप गन्ने से रस निचोड़ते हैं। ये ऐसा था, 'ट्रैविस हेड आए हैं, बुमराह को गेंद दें, मार्नस आए हैं, बुमराह को गेंद दें, स्टीव स्मिथ आए हैं, बुमराह को गेंद दें'। बुमराह कितने ओवर गेंदबाजी करेंगे?" 

हरभजन ने बुमराह की पीठ की ऐंठन के लिए टीम प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "वो इस स्थिति में पहुंच गया है कि वो अंत में उपलब्ध नहीं था। अगर वो वहां होता, तो ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट जीत सकता था, लेकिन वो आठ विकेट खो देते और ये उनके लिए मुश्किल होता। आपने उसकी कमर तोड़ दी। प्रबंधन को तय करना चाहिए था कि उसे कितने ओवर दिए जाने चाहिए।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि कई रिपोर्टों के अनुसार, बुमराह अपनी चोट की गंभीरता के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टी-20I सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बुमराह की पीठ की ऐंठन की गंभीरता फिलहाल अज्ञात है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें