3 विदेशी विकेटकीपर जिनपर IPL 2026 के ऑक्शन में लग सकती है बड़ी बोली
IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है। जिसमें 10 फ्रेंचाइजू 77 उपलब्ध स्लॉट्स के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। आइए जानते हैं ऐसे तीन विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज,जिनपर इस मिनी ऑक्शन पर बड़ी बोली लग सकती है। ये खिलाड़ी शानदार विकेटकीपिंग के साथ टॉप ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है, जिसके बाद उनमें खेल को लेकर एक नई भूख दिखाई पड़ी है। भारत के खिलाफ पहले वनडे सीरीज में शतक जड़ने के बाद अब जारी टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने 46 गेंदों में 90 रन बनाए। डी कॉक वह एक आक्रामक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज के विकल्प हैं और भारत की परिस्थितियों में एक अनुभवी कीपर भी हैं, इसलिए डी कॉक पर बड़ी बोली लग सकती है।
डी कॉक ने आईपीएल में 115 मैच खेले हैं और 30.64 की औसत से 3309 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 24 अर्धशतक जड़े हैं।
टिम सेफर्ट
न्यूजीलैंड के विस्फोटक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज टिम सेफर्ट भी एक मूल्यवान खिलाड़ी साबित हो सकते हैं और ऑक्शन में कई टीम उन्हें टारगेट कर सकती है। उन्होंने कीवी टीम के लिए 77 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 142 की स्ट्राईक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 3 मैच ही खेल हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे हैं।
जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी के साथ खेल चुके हैं औऱ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। आईपीएल 2025 में वह मुंबई इंडियंस के लिए 2 मैच खेले जिसमें करीब 185 की स्ट्राईक रेट से रन बनाए। इस ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में, ऐसे में जिन टीमों के विकेटकीपर बल्लेबाज की दरकार है वो उनके पीछे जा सकती हैं।