टॉप-5 आईपीएल टीमें जिनके बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक

Updated: Wed, Sep 16 2020 16:13 IST
BCCI

साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन से लेकर आज तक कुल 58 शतक लगे है। कुछ खिलाड़ियों ने अलग-अलग टीम से भी शतक जमाएं है तो कुछ खिलाड़ियों के नाम 1 से ज्यादा शतक दर्ज है। दिलचस्प बात ये है कि कुछ ऐसी टीमें भी है जिन्होंने एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं उठाई है लेकिन उनके विस्फोटक बल्लेबाजों को जब मौका मिला तब उन्होंने शतक ठोका है। हम बात करेंगे आईपीएल के इतिहास की ऐसी पांच टीमों की जिनके बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा शतक जमाए है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी)

विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी भले ही चैंपियन ना बनी हो लेकिन आईपीएल के इतिहास में इस टीम के बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा शतक जमाए है। अभी तक इस टीम के तरफ से कुल 13 शतक आये है जिसमें से वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने 5 शतक, कप्तान कोहली ने 5, एबी डी विलियर्स ने 2 और मनीष पांडे ने 1 शतक जमाने का कारनामा किया है।

 

किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी एक बार भी आईपीएल चैंपियन नहीं बनी है लेकिन इनके बल्लेबाजों ने आजतक कुल 11 शतक लगाने का कारनामा किया है। पंजाब की टीम के लिए हाशिम अमला ने सबसे ज्यादा 2 शतक जमाए है। इसके अलावा केएल राहुल, क्रिस गेल, शॉन मार्श, महेला जयवर्धने, एडम गिलक्रिस्ट, वीरेंद्र सहवाग, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा तथा पॉल वॉल्थाटी के नाम एक-एक शतक दर्ज है।

 

चेन्नई सुपर किंग्स

तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने आईपीएल के इतिहास में कुल 8 शतक जमाएं है। चेन्नई के तरफ से शेन वॉटसन और मुरली विजय ने 2-2 तो वहीं माइकल हसी, सुरेश रैना, ब्रेंडन मैकुलम तथा अंबाती रायडू ने एक -एक शतक लगाने का कारनामा किया है।

 

दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से कुल 8 शतक लगे हैं। टीम के तरफ से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 2 शतक तो वहीं केविन पीटरसन, संजू सैमसन, वीरेंद्र सहवाग, क्विंटन डी कॉक,एबी डी विलियर्स और ऋषभ पंत के बल्ले से एक-एक शतक निकले है।

 

राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने इस लीग के इतिहास में कुल 6 शतक जमाए हैं। राजस्थान के तरफ से शेन वॉटसन और अजिंक्य रहाणे के नाम 2-2 शतक दर्ज है। इसके अलावा संजू सैमसन और यूसुफ पठान ने 1-1 शतक लगाने का कारनामा किया है।


Shubham Shah
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें