Most Runs Conceded In An Innings For ICC Men's T20 World Cup: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में शनिवार, 07 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक मैच में सर्वाधिक रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया।

Advertisement

5. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc): यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क इस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में पूरे 60 रन लुटाए थे।

Advertisement

4. स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad): इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज़ों में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम भी इस अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में मौजूद है। उन्होंने भारत के खिलाफ साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के मैच में अपने 4 ओवर में 60 रन खर्चे थे। याद दिला दें कि इसी मुकाबले में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में 6 छक्के ठोकने का कारनामा किया था।

3. लेमेक ओन्यांगो (Lameck Onyango): केन्या के लिए सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले तेज गेंदबाज़ लेमेक ओन्यांगे टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास के एक मुकाबले में सर्वाधिक रन लुटाने वाले तीसरे नंबर के गेंदबाज़ हैं। उन्होंने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में ही श्रीलंका के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में 61 रन खर्चे थे।

2. मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza): बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी मशरफे मुर्तजा, जिन्होंने 300 से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेले और कैप्टेंसी की जिम्मेदारी भी संभाली, वो भी इस अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हैं। मशरफे मुर्तजा ने साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में 63 रन लुटाए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

1. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya): टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक मुकाबले में सर्वाधिक रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है। वैसे तो सनथ जयसूर्या एक एवरेज गेंदबाज़ थे, लेकिन साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में जब उन्होंने पाकिस्तान के सामने गेंदबाज़ी की तो उनकी एक नहीं चली और विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों ने उनके चार ओवर में पूरे 64 रन ठोक दिए। इस तरह ये शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया।

Advertisement

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार