आईपीएल के टॉप 5 बैट्समैन
मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 9 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले के साथ ही आईपीएल के 9वें संस्करण का आगाज हो जाएगा। एक नजर आईपीएल के सभी आठ संस्करणों के टॉप 5 रन स्कोरर्स पर।
टॉप 5 बैट्समैन (सर्वाधिक रन)
सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स)- 132 मैच खेलते हुए 3699 रन बनाए, औसत- 34.25, स्ट्राईक रेट- 139.79, सर्वाधिक स्कोर- 109*
रोहित शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स)- 128 मैच खेलते हुए 3385 रन बनाए, औसत 32.54, स्ट्राईक रेट- 131.55, सर्वाधिक स्कोर- 109*
क्रिस गेल (कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू)- 82 मैच खेलते हुए 3199 रन बनाए, औसत- 46.36, स्ट्राईक रेट- 153.42, सर्वाधिक स्कोर- 175*
विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू)- 123 मैच खेलते हुए 3137 रन बनाए, औसत- 32.67, स्ट्राईक रेट- 124.93, सर्वाधिक स्कोर- 99
गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स)- 117 मैच खेलते हुए 3133 रन बनाए,औसत- 29.55, स्ट्राईक रेट- 124.52, सर्वाधिक स्कोर- 93