ये हैं भारत-श्रीलंका की मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

भारत औऱ श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके साथ ही मेजबान टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया। इस सीरीज में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। आइए जानते हैं सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

5. रोहित शर्मा

एक साल बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे रोहित शर्मा ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। हिटमैन ने 2 मैचों की 3 पारियों में 217 रन बनाए, जिसमें 1 शतक औऱ 1 अर्धशतक शामिल था। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 102 रन रहा। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

 

4. चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया की नई दीवार यानी चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। पुजारा ने इस सीरीज में 3 मैचों की 5 पारियों में 57.80 की औसत से 289 रन बनाए, जिसमें 1 शतक औऱ 1 अर्धशतक शामिल था। उनका बेस्ट स्कोर 143 रन रहा। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

 

3. मुरली विजय

पहले टेस्ट में मौका नहीं मिलने के बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने शानदार वापसी की। विजय ने 2 मैचों की 3 पारियों में 97.33 की औसत से 292 रन बनाए, जिसमें दो शानदार शतक शामिल थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 155 रन रहा। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

 

2. दिनेश चांदीमल

लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल का है। चांदीमल ने इस सीरीज में 3 मैचों की 6 पारियों में 61.00 की औसत से 366 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक औऱ 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 164 रन रहा।

 

1. विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने 3 मैचों की 5 पारियों में 152.50 की औसत से 610 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने दो दोहरे शतक, एक शतक और 1 अर्धशतक जड़ा। उनका बेस्ट स्कोर 243 रन रहा।


सौरभ शर्मा/ CRICKETNMORE

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें