ये हैं IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, लिस्ट में एक विदेशी क्रिकेटर भी
दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन की शुरुआत 7 अप्रैल 2018 से होगी और फाइनल मैच 27 मई को खेला जाएगा। दो साल के बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2018 में वापसी करेंगे। आज हम आपको उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले 10 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
सुरेश रैना
चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। रैना ने अब तक खेले गए 161 मैचों की 157 पारियों में 34.13 की औसत से 4540 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 31 अर्धशतक बनाए हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
विराट कोहली
रोहित शर्मा
हिटमैन रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं, उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम को 3 बार आईपीएल चैंपियन बनवाया। इसका श्रेय रोहित की बल्लेबाजी को भी जाता है। हिटमैन ने 159 मैचों की 154 पारियों में 32.61 की औसत से 4207 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं।
गौतम गंभीर
अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल का खिताब जीताने वाले गौतम गंभीर ने 148 मैचों की 147 पारियों में 31.78 की औसत से 4132 रन बनाए हैं। हालांकि इस दौरान वो एक भी शतक नहीं बना पाए लेकिन 35 अर्धशतक जरुर बनाए हैं।
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में अकेले विदेशी बल्लेबाज हैं। उन्होंने क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़कर अपनी जगह बनाई है। वॉर्नर ने अब तक आईपीएल में 114 मैचों की 114 पारियों में 40.54 की औसत से 4014 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 36 अर्धशतक लगाए हैं, और 3 शतक भी।
देखें वीडियो...