आईपीएल 2016 में विराट बने रनों के बादशाह

Updated: Tue, May 31 2016 13:53 IST

नई दिल्ली, 30 मई| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का नौवां संस्करण समाप्त हो चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद के रूप में इसे अपना नया विजेता मिल चुका है। हैदराबाद ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के नौवें संस्करण के फाइनल में बेंगलोर को आठ विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। आईपीएल का यह संस्करण भी बल्लेबाजों के लिए जाना जाएगा। बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे और साथ ही कई नए कीर्तिमान स्थापित किए। इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे आगे रहे उपविजेता टीम बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली। उन्होंने इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया।

कोहली ने इस सत्र में अपने बल्ले से कई विराट पारियां खेलीं। उन्होंने 16 पारियों में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। इस सत्र में उनका सर्वोच्च स्कोर 113 रहा। कोहली चार बार नाबाद भी रहे। उन्होंने आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया।

उनके बाद दूसरे स्थान पर विजेता टीम के कप्तान डेविड वार्नर रहे। वार्नर ने 17 पारियों में 60.57 की औसत से 848 रन बनाए, जिसमें नौ अर्धशतक शामिल हैं। उनके हिस्से में एक भी शतक नहीं आया। वर्नार का इस सत्र का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 93 रहा।

सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर बेंगलोर के अब्राहम डिविलियर्स रहे। डिविलियर्स ने 52.84 की औसत से 687 रन बनाए। उन्होंने इस आईपीएल में एक शतक और छह अर्धशतक लगाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 129 रहा जो इस आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है। 

विजेता टीम के सलामी बल्लेबाज और वार्नर के जोड़ीदार शिखर धवन इस सत्र में 17 मैचों में 38.53 की औसत से 501 रन बनाने के साथ ही इस सूची में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने इस सत्र में चार अर्धशतक लगाए हैं। उनका इस सत्र का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 82 रहा। 

सूची में पांचवे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर रहे। उन्होंने 15 पारियों में 38.53 की औसत से इस सत्र में 501 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 90 रहा। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें