टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बनानें वाले 5 धमाकेदार बल्लेबाज, जानिए

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

टी- 20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। बल्लेबाज इस फॉर्मेट में पहले ही गेंद से धमाकेदार बल्लेबाजी करने के बारे में सोचने लगता है।

ऐसे में आईए जानते हैं टी- 20 इंटरनेशनल में अबतक सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बनानें वाले बल्लेबाज। जानिए►

 

ग्लेन मैक्सवेल - टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर मैक्सवेल पहले स्थान पर विराजमान हैं।

मैक्सवेल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल साल 2012 में की और अभी तक अपने करियर के 43 मैचों की 38 पारियों में 165.68 की स्ट्राइक रेट से 1072 रन बनाये हैं। 

 

कॉलिन मुनरो - न्यूज़ीलैण्ड के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो इस लिस्ट में दूसरे पायेदान पर है। मुनरो ने अभी तक अपने अपने 45 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 42 पारियों में कुल 1173 रन बनाये हैं। इस दौरान मुरनो का स्ट्राइक रेट 163.59 का रहा है। 

 

एविन लुईस - वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस इस ममाले में तीसरे पायदान पर हैं।

लुईस ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2016 में थी और अबतक 15 मैचों की पारियों में 526 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 160.36 है। 

 

थिसारा परेरा - इस लिस्ट में चौथे थिसारा  परेरा पायदान पर श्रीलंका के धाकड़ ऑलराउंडर थिसारा परेरा हैं। परेरा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2010 में की और अभी तक 73 मैचों की 63 पारियों में 1020 रन बनाए हैं। थिसारा परेरा का स्ट्राइक रेट 153.15 हैं। 

 

एरोन फिंच - इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर एरोन फिंच मौजूद हैं।

फिंच ने अपने इंटरनेशनल टी-20 करियर की शुरुआत साल 2011 में की और अबतक 36 मैचों की 36 पारियों में कुल 1206 रन बनाएं हैं जिसमें उनके करियर का स्ट्राइक रेट 151.69 है।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें