बांग्लादेश सिर्फ 43 रन पर हुई ऑलआउट, 141 साल के इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा कारनामा
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश की टीम को सिर्फ 43 रनों पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए। मेजबान ने 158 रन की बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश के 43 रन पर आउट होने के बाद कई रिकॉर्ड बने,आइए जानते हैं।
141 साल में दूसरी सबसे छोटी पारी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपनी पारी में सिर्फ 18.4 ओवर यानी 112 गेंद ही खेल सकी। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा गेंदों के हिसाब से खेली गई दूसरी सबसे छोटी पारी है।यह अनचाहा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की टीम के नाम है, जो साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच में अपनी पारी के दौरान सिर्फ 111 गेंद खेल पाई थी। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
टेस्ट क्रिकेट का 10वां सबसे कम स्कोर
यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा एक पारी में बनाया गया दसवां सबसे छोटा स्कोर है। साथ ही पिछले 44 सालों में बना सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले साल 1974 में भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 42 रन पर ऑलउट हो गई थी।
टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार हुआ ऐसा
केमार रोच ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी करते 5 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपनी पहली 12 गेंदों में ही हासिल कर लिया। वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले मॉन्टी नोबेल ने साल 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ, वहीं जैक कैलिस ने साल 2002 में बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था।