भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, लेकिन मैच से पहले एक खास पहल देखने को मिली। BCCI ने 'Donate Organs, Save Lives' नामक अभियान की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य ऑर्गन डोनेशन को बढ़ावा देना है।

Advertisement

इस अभियान के समर्थन में जब दोनों टीमें मैदान पर उतरीं, तो सभी खिलाड़ियों ने ग्रीन आर्मबैंड पहने हुए थे, जिससे ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी इस अवसर पर अपने अंग दान करने का संकल्प लिया।

Advertisement

BCCI ने किया जागरूकता अभियान का ऐलान
टॉस के तुरंत बाद, BCCI ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें भारतीय खिलाड़ी इस पहल के समर्थन में अपनी राय रखते नज़र आए। इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल थे।

BCCI ने अपने आधिकारिक बयान में कहा:
"दोनों टीमें BCCI की पहल 'Donate Organs, Save Lives' के समर्थन में ग्रीन आर्मबैंड पहने हुए हैं। इस पहल का नेतृत्व ICC चेयरमैन श्री जय शाह कर रहे हैं। संकल्प लें, इस संदेश को फैलाएं और इस नेक काम का हिस्सा बनें। 

क्रिकेट जगत से मिल रहा समर्थन
इस मुहिम की जमकर सराहना भी हो रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, जो इस मैच के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं, ने BCCI की इस पहल को शानदार बताया। कमेंट्री बॉक्स से उन्होंने कहा: "BCCI ने जो किया है, वो काबिले तारीफ है। भारत की मेडिकल फ्रेटरनिटी और डॉक्टर्स की मदद के लिए यह एक शानदार पहल है। BCCI ने सराहनीय काम किया है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Advertisement

BCCI की इस पहल से क्रिकेट के माध्यम से लाखों लोगों तक जागरूकता पहुंचाने की उम्मीद की जा रही है। क्रिकेट सिर्फ एक खेल ही नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी बन सकता है, और यह अभियान उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार