एक नज़र आईपीएल 2019 पर
-
Cricketnmore Editorial 2019-03-09 09:01:21 - LAST UPDATED : Fri 22, 2019 04:58 0ndIST
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अब कुछ हे दिन का समय बचा है। विश्व की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग के लिए टीमों ने कमर कस ली है… Read More
Key Events
Scorecard
आईपीएल 2019: एक नज़र सनराइजर्स हैदराबाद पर
सनराइजर्स हैदराबाद बीते सीजन में अपने मुख्य खिलाड़ी डेविड वार्नर के बिना उतरी थी। स्मिथ के साथ ही वार्नर पर भी बॉल टेम्पिरिंग विवाद में एक साल का प्रतिबंध है। वार्नर की गैरमौजूदगी में केन विलियम्सन ने टीम को भार अच्छे से उठाया था। अब वार्नर के आने के बाद कप्तान कौन होगा यह लीग के शुरू होने के आस-पास साफ होगा। इस बार हालांकि हैदराबाद के लिए परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि शिखर धवन वापस दिल्ली लौट गए हैं, लेकिन टी-20 के दिग्गज मार्टिन गुप्टिल टीम में आ गए हैं।
कुल खिलाड़ी : 23, विदेशी : 8
टीम : डेविड वार्नर, केन विलियम्सन, मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, रिकि भुई, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, जॉनी बेयरस्टो, शाकिब अल हसन, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, युसूफ पठान, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, संदीप शर्मा, बिलि स्टानलेक।
आईपीएल 2019: एक नज़र रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को शुरू से अभी तक बल्लेबाजी पावरहाउस माना जाता है, लेकिन यह टीम अभी तक खिताब से दूर ही रही है। इस टीम में अब्राहम डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी भी है, लेकिन इस बार टीम ने पांच करोड़ में शिवम दुबे को लेकर सभी को चौंका दिया। शिवम कितना सफल होते हैं यह वक्त बताएगा लेकिन मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्कस स्टोइनिस के साथ टीम ने संतुलन बनाने की कोशिश की है।
कुल खिलाड़ी : 24, विदेशी : 8
टीम : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, मिलिंद कुमार, हिम्मत सिंह, शिमरोन हेटमायेर, पार्थिव पटेल, हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्कस स्टोइनिस, प्रयास रे बर्मन, अक्षदीप नाथ, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, नवदीप सैनी, नाथन कल्टर नाइल, मोहम्मद सिराज, टिम साउदी।
आईपीएल 2019: एक नज़र राजस्थान रॉयल्स पर
लीग के पहले सीजन का खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम अपने दूसरे खिताब के लिए बेताब है। पिछले साल चेन्नई के साथ इस टीम ने भी दो साल बाद आईपीएल में वापसी की थी, लेकिन शुरुआती सफलता के बाद अंत में भटकने के कारण टीम वो चीज हासिल नहीं कर पाई जिसकी ख्वाहिश उसे थी। बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण टीम ने स्टीवन स्मिथ जैसा खिलाड़ी खो दिया था। स्मिथ का एक साल का प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म हो रहा है। राजस्थान ने स्मिथ को अपने साथ बनाए रखा है। अब देखना होगा कि स्मिथ राजस्थान के साथ इस साल खेल पाते हैं या नहीं। बीते सीजन कृष्णाप्पा गौतम ने राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार भी उन पर निगाहें होंगी।
कुल खिलाड़ी : 24, विदेशी : 8
टीम : अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, आर्यमन बिड़ला, मनन वोहरा, जोस बटलर, संजू सैमसन, प्रशांत चोपड़ा, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, कृष्णाप्पा गौतम, महीपल लोमरूर, रियान पराग, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, एश्टन टर्नर, शुभम रंजन, श्रेयस गोपाल, मिधुन एस. ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, वरुण एरॉन, ओसाने थॉमस।
आईपीएल 2019: एक नज़र मुंबई इंडियंस पर
जयपुर में हुई नीलामी में तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने ज्यादा पैसा खर्च नहीं किया क्योंकि उसने पहले से ही अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को रिटने किया था। हां, नीलामी में युवराज सिंह को खरीद कर मुंबई ने सभी को हैरान तो किया। तो वहीं टीम लसिथ मलिंगा को भी अपने साथ दो करोड़े की कीमत में जोड़ने में सफल रही। अनमोलप्रीत सिंह के रूप में टीम ने एक अच्छा खिलाड़ी अपने साथ जोड़ा है। बेंगलोर से क्विंटन डी कॉक टीम में आ गए हैं।
कुल खिलाड़ी : 24, विदेशी : 8
टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, इविन लुइस, अनमोलप्रीत सिंह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सिद्देश लाड, ईशान किशन, आदित्य तारे, हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, बेन कटिंग, युवराज सिंह, पंकज जायसवाल, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, एडम मिल्ने, मिशेल मैक्लेंघन, जेसन बेहरेनडोर्फ, रासिख सलाम, लसिथ मलिंगा, बारिंदर सरण।
आईपीएल 2019: एक नज़र कोलकाता नाइट राइडर्स पर
दो बार की विजेता ने इस बार वेस्टइंडीज की टी-20 विश्व कप जीत के नायक रहे कार्लोस ब्राथवेट को पांच करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा है। पिछले साल कोलकाता ने अपने सफल कप्तान गौतम गंभीर से विदाई लेकर दिनेश कार्तिक को कमान सौंपी थी, लेकिन सफल नहीं हो पाई थी। इस बार प्रबंधन ने टीम संयोजन में बदलाव किए हैं।
कुल खिलाड़ी : 21, विदेशी : 8
टीम : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितिश राणा, रिंकू सिंह, निखिल नाइक, आंद्रे रसैल, जोए डेनली, श्रीकांत मुंधे, कार्लोस ब्राथवेट, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, सुनील नरेन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, पृथ्वी राज, हैरी गार्ने, एनरिच नोर्टजे, लॉकी फ्ग्र्यूसन।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अब कुछ हे दिन का समय बचा है। विश्व की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग के लिए टीमों ने कमर कस ली है और 23 मार्च से शुरू हो रही लीग में चमचमाती ट्रॉफी के लिए जद्दोजहद करने को तैयार हैं।
इस बार टीमों में कई बदलाव दिखेंगे। एक ओर जहां दिल्ली फ्रेंचाइजी अपना नाम बदल कर दिल्ली कैपिटल्स के नए नाम से उतर रही है तो वहीं राजस्थान ने नई जर्सी के साथ नए सीजन का आगाज करने का फैसला किया है। तीन टीमों को छोड़कर बाकी टीमों का मालिकाना हक किसी न किसी रूप में बदला है।
इस साल कई अनिश्चिताओं के बीच लीग का आयोजन होना है। लोकसभा चुनावों के बीच आईपीएल खेला जाएगा। ऐसे में मैचों के स्थलों को लेकर स्थिति साफ नहीं है और इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने भी सिर्फ शुरुआती दो सप्ताहों का कार्यक्रम ही घोषित किया है।
बीसीसीआई चुनावों के कारण होम एंड अवे प्रारूप को भी हटा सकती है और तटस्थ स्थानों पर लीग के मैचों का आयोजन हो सकता है। पहले ऐसी भी खबरें थीं कि चुनावों के कारण आईपीएल दुबई या दक्षिण अफ्रीका में खेला जा सकता है। 2009 और 2014 में ऐसा हो चुका है लेकिन भारतीय सरकार से बात होने के बाद बीसीसीआई ने इसे भारत में ही आयोजित कराने का फैसला किया।
इस सीजन के पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी। 23 मार्च से पांच अप्रैल तक 8 स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे।