Advertisement

भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप, फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

  • Saurabh Sharma2023-09-16 12:44:52
  • LAST UPDATED : Sun 17, 2023 07:00 0thIST

भारत औऱ श्रीलंका के बीच रविवार (17 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों एशिया कप इतिहास की सबसे सफल… Read More

टीम इंडिया ने जीता एशिया कप 2023, श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह आठवीं बार है जब भारत ने एशिया कप जीता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट हासिल किया।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली। भारत के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 27 रन और ईशान किशन ने नाबाद 23 रन की पारी खेली।  

भारत ने 263 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल की, जो गेंदों के हिसाब से इस फॉर्मेट में उसकी सबसे बड़ी जीत है।

 

Advertisement

15.2 ओवर में श्रीलंका को ऑलआउट कर टीम इंडिया ने बनाया महारिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में विरोधी टीम (पूर्ण सदस्य) को सबसे कम ओवर में आउट करने के मामले में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने श्रीलंका को एशिया कप फाइनल में 15.2 ओवर में 50 रनों पर ऑलआउट किया। अफगानिस्तान ने 2017 में हरारे में खेले गए वनडे में जिम्बाब्वे को 13.5 ओवर में ढेर कर दिया था। किसी वनडे फाइनल में यह विरोधी टीम को ऑलआउट करने के लिए डाले गए सबसे कम ओवर हैं। 

भारत ने श्रीलंका से लिए 23 साल पुराना बदला, फाइनल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बनी

श्रीलंका ने 50 रन पर ऑलआउट होकर किसी वनडे फाइनल में सबसे कम स्कोर बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था, श्रीलंका के खिलाफ सन् 2000 में शारजाह में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम 54 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।   

Asia Cup 2023 Final: श्रीलंका 50 रन पर ऑलआउट हुई, सिराज ने झटके 6 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रनों पर ऑलआउट कर दिया। यह इस फॉर्मेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे कम स्कोर है। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए और डेब्यू मैच खेल रहे दुसन हेमंथा ने नाबाद 13 रन की पारी खेली। इसके अलावा श्रीलंका का कोई और बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।

भारत के लिए रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 रन देकर 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया।  

Advertisement

श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा

श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या ने दुनिथ वेल्लालागे को भेजा पवेलियन। श्रीलंका का स्कोर 40-8

मोहम्मद सिराज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक वनडे में सबसे तेज लिए 5 विकेट

एक वनडे मैच में सबसे तेज 5 विकेट लेने के मामले में मोहम्मद सिराज संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। सिराज ने सिर्फ 16 गेंदों में यह कारनामा कर के श्रीलंका के ही महान गेंदबाज चमिंडा वास की बराबरी की। वास ने 2003 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों में 5 विकेट हासिल किए थे। सिराज ने अपने पहले 3 ओवर के अंदर पथुम निसंका, सदीरा समराविक्रमा,चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा और श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका को अपना शिकार बनाया। 

सिराज ने अपने दूसरे ओवर में चार विकेट हासिल किए। वह पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 4 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।

सिराज ने वनडे में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं, जिसके लिए उन्होंने 1002 गेंद डाली। वनडे में सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने के मामले में सिराज दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले स्थान पर अजंता मेंडिस हैं, जिन्हंने 847 गेंदों में 50 विकेट लिए थे। 

सिराज ने पहली बार लिए 5 विकेट, श्रीलंका का स्कोर 12-6

मोहम्मद सिराज ने अपने तीसरे ही ओवर में पांचवां विकेट लेकर फाइनल में श्रीलंकाई टीम की सारी उम्मीदों को तोड़ दिया है। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका को बोल्ड कर दिखाया पवेलियन का रास्ता। यह पहली बार है जब सिराज ने वनडे में 5 विकेट हासिल किए हैं।  श्रीलंका का स्कोर 12-6। 

Advertisement

सिराज के तूफान में उड़ा श्रीलंका का टॉप ऑर्डर. एक ओवर में लिए 4 विकेट

मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ओवर में चौथा विकेट भी लिया।  धनंजय डी सिल्वा भी 4 रन बनाकर ड्राइव करने के चक्कर में विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। श्रीलंका का स्कोर 12-5

सिराज ने ओवर में 3 विकेट झटके, श्रीलंका का स्कोर 8-4

एक ही ओवर में श्रीलंका को लगे तीन झटके। सिराज ने सदीरा समराविक्रमा को उनकी दूसरी ही गेंद पर एलबीडबल्यू आउट कर दिया खाता भी नहीं खोल पाए समराविक्रमा। इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे चरिथ असलंका को कवर्स में ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया। श्रीलंका का स्कोर 8 रन पर 4 विकेट।

सिराज ने निसंका को भेजा पवेलियन, श्रीलंका का स्कोर 8-2

मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को दिया दूसरा झटका। ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसंका 4 गेंद में 2 रन बनाकर आउट। पारी के चौथे ओवर में सिराज की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर रविंद्र जडेजा ने शानदार कैच लपका। श्रीलंका का स्कोर 8-2

Advertisement

Asia Cup 2023 Final: बुमराह ने तीसरी ही गेंद पर कुसल परेरा को भेजा पवेलियन

जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को दिया पहला झटका। कुसल परेरा पारी की तीसरी ही गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। श्रीलंका का स्कोर 1-1

Asia Cup 2023 Final: 3 बजकर 40 मिनट पर मैच शुरू होगा

अंपायरों ने मैदान के निरीक्षण के बाद दोनों टीमों के कप्तानों को सूचित कर दिया है कि 3 बजकर 40 मिनट पर मैच शुरू होगा। 

Asia Cup 2023 Final: बारिश ने डाला खलल, समय पर नहीं शुरू हुआ मैच

मुकाबला शुरू होने से पहले बारिश ने खलल डाल दिया है, जिसके चलते मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हो सका। बता दें कि इस मुकाबले के लिए सोमवार (18 सितंबर) को रिजर्व डे रखा गया है। 

Advertisement

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, सचिन-धोनी की रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल

रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट का यह 450वां मुकाबला है और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने 52 टेस्ट, 250 वनडे और 148 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनसे पहले सचिन तेदुलकर (664), एमएस धोनी (535), विराट कोहली (505)और राहुल द्रविड़ (504) ने ही भारत के लिए 450 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले थे।  रोहित के वनडे करियर का यह 250वां मुकाबला है। इस फॉर्मेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह आठवें खिलाड़ी हैं। 
 

Asia Cup 2023 Final: भारत के खिलाफ टॉस जीतकर श्रीलंका ने चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका की टीम में चोटिल महीश तीक्षणा की जगह दुशान हेमंथा को मौका मिला है। भारत की टीम में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है, इन सभी खिलाड़ियों को पिछले मुकाबले में आराम दिया गया था। चोटिल अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है।

टीमें इस प्रकार

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, दुनिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मधुशन, मथीशा पथिराना। 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

Asia Cup 2023: भारत-श्रीलंका फाइनल पर बारिश का खतरा, अगर रविवार को रद्द हुआ खेल तो क्या होगा?

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। कोलंबो में शाम के समय बारिश होने की 90 प्रतिशत संभावना है।  AccuWeather के अनुसार शाम 6 से 10 बजे के बीच आंधी और बारिश आने की संभावना है। अगर यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं होता तो सोमवार (18 सितंबर) को इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर रिजर्व डे को भी खेल पूरा नहीं हो पाता तो भारत-श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Advertisement
Load More

भारत औऱ श्रीलंका के बीच रविवार (17 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं, भारत ने कुल 7 बार और श्रीलंका ने 6 बार खिताब अपने नाम किया है।  सुपर 4 राउंड में भारतीय ने तीन मैच में से दो जीते और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। वहीं श्रीलंका ने भी तीन मैच से दो मैच जीते और सुपर 4 का सफर दूसरे पायेदान पर खत्म किया। 

भारत औऱ श्रीलंका ने एक दूसरे के खिलाफ 166 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें से भारत ने 97 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं। एक मैच टाई रहा और 11 बिना किसी परिणाम के खत्म हुए।

Advertisement

Tags

RELATED ARTICLES

Advertisement