BLOG: वर्ल्ड कप रिकॉर्ड्, पूरी डिटेल्स जानिए
-
Vishal Bhagat2019-04-30 14:37:07 - LAST UPDATED : Tue 30, 2019 02:38 0thIST
वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से होने वाला है। एक बार फिर फैन्स क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का मजा लेने वाले हैं। ऐसे में आईए जानते हैं… Read More
Key Events
Scorecard
- 1987 का वर्ल्ड कप कैसा था, ऑस्ट्रेलिया कैसे बना विश्व विजेता, जानिए ?
- World Cup Flashback - जब 1983 में भारत वर्ल्ड कप जीता तो मीडिया का रहा था ऐसा रिएक्शन
- वर्ल्ड कप फ्लैशबैक: एक नजर 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर
- BLOG: वर्ल्ड कप रिकॉर्ड्, साल 2019 के वर्ल्ड कप में किस खिलाड़ी को मिलेगा मैन ऑफ द टूर्नामेंट ?
- BLOG: वर्ल्ड कप रिकॉर्ड्, जानिए दिलचस्प आंकड़े
1987 का वर्ल्ड कप कैसा था, ऑस्ट्रेलिया कैसे बना विश्व विजेता, जानिए ?
ऑस्ट्रेलिया कैसे बना विश्व विजेता
वर्ल्ड कप फ्लैशबैक: एक नजर 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर
साल 1983 में खेले गए तीसरे वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी लगातार तीसरी बार इंग्लैंड ने की। टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें ऑस्ट्रेलिया,न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका ,भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और पहली बार ज़िम्बाब्वे की टीम भी शामिल हुई। इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया।
शुरुआत से कमजोर मानी जा रही भारतीय टीम सबको चौंकाते हुए दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी।
ग्रुप 'ए' में इंग्लैंड,पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड तथा श्रीलंका की टीमें आपस में भिड़ी तो वहीं ग्रुप 'बी' में वेस्टइंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे की टीम की शामिल थी। दोनों ग्रुप की हर टीमें अपने ग्रुप की अन्य टीमों से एक-एक बार भिड़ी। ग्रुप स्टेज में टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने के बाद इंग्लैंड, भारत,वेस्टइंडीज तथा पाकिस्तान की टीम ने नॉकआउट मुकाबलें में अपनी जगह बनाई।
पहला सेमीफाइनल
पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच ओल्ड ट्रेफोर्ड के मैदान पर खेला गया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर भारत के सामनें 214 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम ने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को 54.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।
भारत के मोहिंदर अमरनाथ को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ( 2 विकेट तथा 46 रन) "मैन ऑफ द मैच" का खिताब मिला।
दूसरा सेमीफाइनल
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच ओवल के मैदान पर दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने लक्ष्य को 48.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स को उनकी 80 रनों की शानदार पारी के लिए "मैन ऑफ द मैच" चुना गया।
1983 क्रिकेट वर्ल्ड कपफाइनल
लॉर्ड्स के मैदान पर हुए फाइनल मुकाबलें में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना भारत से हुआ। भारतीय टीम पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
मैच में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 54.4 ओवरों में 183 रनों पर ढेर हो गयी। 184 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गया। जिसके चलते पूरी कैरेबियाई टीम 52 ओवरों में 140 रनों पर ढ़ेर हो गई। इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट में कमजोर मानी जा रही भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनीं।
मोहिंदर अमरनाथ को उनकें ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए (26 रन तथा 3 विकेट) "मैन ऑफ द मैच" का अवॉर्ड मिला।
भारत की वर्ल्ड कप जीत पर मीडिया का रिएक्शन
BLOG: वर्ल्ड कप रिकॉर्ड्, साल 2019 के वर्ल्ड कप में किस खिलाड़ी को मिलेगा मैन ऑफ द टूर्नामेंट ?
World Cup Month !
— Cricketopia (@CricketopiaCom) May 2, 2019
Who will be the Man of the Tournament in World Cup 2019?
1992 Martin Crowe
1996 Sanath Jayasuriya
1999 Lance Klusener
2003 Sachin Tendulkar
2007 Glenn McGrath
2011 Yuvraj Singh
2015 Mitch Starc
2019 ????#WorldCup #CWC19 #CWC2019 pic.twitter.com/FXkJb3fM7E
BLOG: वर्ल्ड कप रिकॉर्ड्, जानिए दिलचस्प आंकड़े
वर्ल्ड कप से जुड़ी दिलचस्प आंकड़े
सबसे ज्यादा रन - सचिन तेंदुलकर (2278 रन), भारत
सबसे ज्यादा विकेट- ग्लेन मैक्ग्रा (71 विकेट), ऑस्ट्रेलिया
सबसे ज्यादा शतक- सचिन तेंदुलकर (6), भारत
सबसे तेज अर्धशतक- ब्रेंडन मैक्कुल (न्यूजीलैंड) 18 गेंद पर अर्दशतक बनाम इंग्लैंड
सबसे तेज शतक- केविन ओ'ब्रायन (आयरलैंड) 50 गेंद पर शतक बनाम इंग्लैंड (2015)
सर्वोच्च स्कोर- मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) 237 नाबाद बनाम जिम्बाब्वे
सबसे ज्यादा छक्का- क्रिस गेल ( वेस्टइंडीज), एबी डीविलियर्स (साउथ अफ्रीका)- 37 छक्का
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी- ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) बनाम नामिबिया, 15 रन देकर 7 विकेट
वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से होने वाला है। एक बार फिर फैन्स क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का मजा लेने वाले हैं। ऐसे में आईए जानते हैं वर्ल्ड कप से जुड़ी कई दिलचस्प रिकॉर्ड के बारे में।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 16 hours ago