Advertisement
Advertisement
Advertisement

Cricket World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2023-10-06 18:05:23
  • LAST UPDATED : Sun 08, 2023 09:39 0thIST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (8 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मैच खेला जाएगा । भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर… Read More

CWC 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा, राहुल और कोहली ने खेली विजयी पारी

केएल राहुल और विराट कोहली के शानदार अर्धशतकों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप की शानदार शुरूआत की है।भारतीय टीम ने 200  रनों का लक्ष्य 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम को इतिहास में 1992 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में हार मिली।भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाया। केएल राहुल ने 115  गेंदों में 97 रन बनाये वहीं रविंद्र जडेजा ने 28 रन देकर तीन विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.3 ओवर में 199 रन बनाये।

वनडे इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पहले चार बल्लेबाजों में से तीन भारतीय बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए।इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट ले लिए। 

Advertisement

शतक से चूके विराट, ऑस्ट्रेलिया को मिली चौथी सफलता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली अपना शतक पूरा करने से चूक गए। उन्हें जोश हाजेलवुड ने मार्नस लाबुशेन के हाथो 85 रन पर कैच कराया। 

37.4 ओवर के बाद स्कोर- 167/4

जीत से चंद कदम दूर भारत, विराट और राहुल शतक के करीब 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं। भारत को अब जीत के लिए 33 रन चाहिए। 

37 ओवर के बाद स्कोर- 167/3

केएल राहुल 75 (101)

विराट कोहली 85 (115)

 

केएल राहुल ने बनाया अर्धशतक, विराट के साथ की 105 रनों की साझेदारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल ने अर्धशतक बना दिया। केएल राहुल ने 73 गेंदों में अर्धशतक बना दिया। इस दौरान उन्होंने विराट के साथ 105 रनों की साझेदारी की। 

Advertisement

विराट ने ठोका अर्धशतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने अर्धशतक बना दिया। विराट ने 76 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उन्होंने केएल राहुल के साथ 98 रनों की पार्टनरशिप भी की।  

केएल राहुल और विराट की शानदार बल्लेबाजी, भारत 100 रनों के करीब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में केएल राहुल और विराट की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम 100 रनों के करीब पहुंच गयी है। 

27 ओवर के बाद स्कोर- 105/3

विराट कोहली ICC लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस रेस में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। विराट के नाम तीनो आईसीसी इवेंट में कुल 2720  रन दर्ज हो गए हैं। 

आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में सबसे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

2720* - विराट  कोहली 
2719 - सचिन  तेंदुलकर 
2422 - रोहित  शर्मा 
1707 - युवराज  सिंह 
1671 - सौरव  गांगुली 
1492 - एमएस  धोनी 

Advertisement

वनडे इतिहास इतिहास में पहली बार पहले तीन भारतीय बल्लेबाज शून्य पर आउट  

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए। वनडे इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पहले चार बल्लेबाजों में से तीन भारतीय बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए।

ईशान को जहां मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया तो वहीं रोहित और श्रेयस अय्यर जोश हेज़लवुड का शिकार बने। 

शुरूआती झटकों के बाद संभला भारत, पहला पॉवरप्ले हुआ समाप्त

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पहला पॉवरले खत्म होने तक भारतीय टीम के खाते में 27 रन जोड़ दिए थे।

10 ओवर के बाद स्कोर- 27/3

मिचेल स्टार्क के नाम जुडी ख़ास उपलब्धि, वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिआई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। ईशान किशन को आउट करने के साथ ही स्टार्क वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने यह कारनामा वर्ल्ड कप के 19 पारियों में किया। 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मचाया धमाल, तीन भारतीय बल्लेबाजों को शून्य पर भेजा पवेलियन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने फील्ड पर हड़कंप मचाते हुए एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाज को आउट कर भारतीय टीम को सकते में डाल दिया।

मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन को जहां शून्य पर आउट किया तो वहीं जोश हेज़लवुड ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को शून्य पर आउट कर भारतीय टीम को पूरी तरह से मैच में पीछे धकेल दिया।  

भारत की पारी लड़खड़ाई, जोश हेज़लवुड ने मचाया कोहराम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम को जोश हेज़लवुड ने एक के बाद एक झटका दिया। रोहित शर्मा को बिना खाता खोले आउट करने के बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर को भी डेविड वार्नर के हाथो कैच कराया।

1.6 ओवर के बाद स्कोर- 2/3

ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली सफलता, ईशान हुए आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में ईशान किशन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता मिली। ईशान को  शून्य के स्कोर पर मिचेल स्टार्क ने कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराया।  

Advertisement

बल्लेबाजी के लिए तैयार रोहित शर्मा और ईशान किशन, 200 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है। 

CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया 199 रनों पर ऑलआउट, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मचाया धमाल

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवरों में  199 रनों पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 71 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाए, वहीं डेविड वॉर्नर ने 52 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके जड़े। मिचेल स्टार्क ने 28 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया सम्मानजनक स्कोर तर पहुंचा।

भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमरा ने 2-2 विकेट, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

 

ऑस्ट्रलिया का नौवां विकेट गिरा, एडम जैम्पा हुए आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में हार्दिक पंड्या ने एडम जैम्पा को 6 रन पर विराट के हाथ कैच करा कंगारू टीम को नौवां झटका दिया।

48.3 ओवर के बाद स्कोर- 189/9

Advertisement

ऑस्ट्रलिया का आंठवा विकेट गिरा, पैट कमिंस हुए आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस  को 15 रन पर आउट कर कंगारू टीम को आंठवा झटका दिया।बुमराह ने कमिंस को श्रेयस अय्यर के हाथ कैच कराया। 

42.2 ओवर के बाद स्कोर- 165/8

भारतीय गेंदबाजों ने कंगारूओं के उड़ाए होश, ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम ने कम अंतराल पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज सही से टिक्कर नहीं खेल सका। रविंद्र जडेजा ने कंगारूओं की कमर तोड़ते हुए 28 रन देकर तीन विकेट झटक लिए। इसके अलावा कुलदीप ने अबतक मैच में दो विकेट झटके हैं जबकि पहला विकेट बुमराह के नाम रहा।  

39 ओवर के बाद स्कोर- 145/7

ऑस्ट्रलिया का सातवां विकेट गिरा , कैमरन ग्रीन लौटे पवेलियन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में आर अश्विन ने कैमरन ग्रीन को 8 रन पर आउट कर कंगारू टीम को सातवां झटका दिया।

अश्विन ने ग्रीन को पंड्या के हाथो कैच कराया। 36.2 ओवर के बाद स्कोर- 140/7

Advertisement

एमए चिदंबरम में छाए कुलदीप यादव , मैक्सवेल को किया बोल्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल को 15 रन पर आउट कर कंगारू टीम को छठा झटका दिया। 

35.5 ओवर के बाद स्कोर- 140/6

 

जडेजा के हड़कंप से कांपा ऑस्ट्रेलिया, जल्द गंवाए विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम ने जल्द ही अपना चौथा और पांचवा विकेट खो दिया। मार्नस लाबुशे और एलेक्स कैरी जडेजा का शिकार बने।

मार्नस लाबुशे को 27 के स्कोर पर आउट करने के बाद जडेजा ने एलेक्स कैरी को बिना खाता खोले आउट कर दिया। जडेजा ने मैच में अबतक 25 रन देकर 3 विकेट झटक लिए हैं। 

31 ओवर के बाद स्कोर- 123/5

 

ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, रविंद्र जडेजा ने स्मिथ को किया बोल्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को 46  रन पर चलता कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। स्टीव स्मिथ अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। 

27.1 ओवर के बाद स्कोर- 110/3

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, कुलदीप ने वार्नर को भेजा पवेलियन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में कुलदीप यादव ने डेविड वार्नर को 41 रन पर चलता कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। 

16.3 ओवर के बाद स्कोर- 74/2

ऑस्ट्रेलिया की पारी संभली, डेविड वॉर्नर और स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को 10 ओवर के बाद 43/1 रन पर पहुंचा दिया। 

डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे किए

डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सिर्फ 19 पारियों में यह कारनामा कर के सचिन तेंदुलकर और एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर और डी विलियर्स ने 20 पारियों में इस टूर्नामेंट में 1000 रन पूरे किए थे। 

Advertisement

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बने विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में जसप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिचेल मार्श को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। विराट ने जसप्रीत के इस गेंद पर स्लिप में डाइव कर मिचेल का यह कैच आसानी से पकड़ लिया।

इसके साथ ही विराट कोहली वर्ल्ड कप मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए। इस कैच को लपकने के साथ ही विराट ने फील्डर के रूप में वर्ल्ड कप में 15 कैच पूरा किया। 

बुमराह ने भारत को दिलाई पहली सफलता, मिचेल मार्श हुए आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिचेल मार्श को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। बुमराह ने मिचेल मार्श को बिना खाता खोले विराट के हाथो कैच कराया।

3 ओवर के बाद स्कोर- 6/1

मिचेल मार्श और डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई सधी शुरुआत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिचेल मार्श,और डेविड वार्नर ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई।  वार्नर ने मैच का पहला चौका लगाया।

2 ओवर के बाद स्कोर- 5/0

Advertisement

मिचेल मार्श और डेविड वार्नर क्रीज पर मौजूद , बल्लेबाजी करने के लिए तैयार ऑस्ट्रेलिया 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में चल रहे वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श और डेविड वार्नर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे हैं। आपको बता दें कि डेविड वार्नर अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।जसप्रीत बुमराह ने फेंकी पहली गेंद। 

CWC 2023: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में होने वाले वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें 2023 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रही है।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम जैम्पा।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

CWC 2023: शुममन गिल नहीं पहुंचे स्टेडियम, ईशान किशन को मौका मिलना तय

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल टीम के साथ एम चिदंबरम स्टेडियम नहीं पहुंचे हैं। बता दें कि गिल को डेंगू हो गया है और पहले से उनका इस मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा था। गिल की जगह ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।  

Advertisement

1999 वर्ल्ड कप से ऑस्ट्रेलिया पहला मैच कभी नहीं हारा

वनडे वर्ल्ड कप में पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड पिछले छह वर्ल्ड कप में शानदार रहा है। 1999 वर्ल्ड कप से 2019 वर्ल्ड कप तक हर बार ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीता है। 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

भारत-ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में बारिश थोड़ा खलल डाल सकती है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई में शाम के समय बारिश होने की संभावना करीब 20 प्रतिशत है। बता दें कि चेन्नई में बीते सप्ताह रुक-रुक कर बारिश होती रही है, ऐसे में बारिश की संभावना को नकारा नहीं जा सका। फिलहाल चेन्नई में मौसम साफ दिखाई दे रहा है। अगर बारिश खलल डालती है तो डकवर्थ लुईस नियम खेल में आएगा, ऐसे में टॉस अहम साबित हो सकता है। 

CWC 2023: रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने की दहलीज पर

रोहित शर्मा अगर इस मैच में 22 रन बना लेते हैं तो वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित ने वर्ल्ड कप में अब तक 17 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने कुल 978 रन बनाए हैं। फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और एबी डी विलियर्स के नाम है। तेंदुलकर औऱ डी विलियर्स ने इस टूर्नामेंट में 20-20 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे।

इसके अलावा रोहित 3 छक्के जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में क्रिस गेल को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिनके नाम 553 छक्के दर्ज हैं, वहीं रोहित अब तक 551 छक्के जड़ चुके हैं। 

Advertisement

CWC 2023: वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है? डालें आंकड़ों पर नजर

भारत-ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ 149 मैच खेले हैं। जिसमें भारत ने 56 औऱ ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच जीते हैं। इसके अलावा 10 मैच बेनतीजा रहे। दोनों टीम का यह एक दूसरे के खिलाफ 150वां वनडे मुकाबला होगा। भारत ने सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ औऱ ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ 150 या उससे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। 

वहीं वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया 12 बार भिड़ी हैं, जिसमें कंगारुओं का दबदबा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 औऱ भारत ने 4 में जीत दर्ज की है।
 

Load More

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (8 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मैच खेला जाएगा । भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक हैं, ऐसे में सुपर संडे को होने वाली ये टक्कर मजेदार रहेगी। हाल ही में दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने जीता था।

Tags

RELATED ARTICLES