Cricket World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2023-10-06 18:05:23 - LAST UPDATED : Sun 08, 2023 09:39 0thIST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (8 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मैच खेला जाएगा । भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर… Read More
Key Events
Scorecard
CWC 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा, राहुल और कोहली ने खेली विजयी पारी
केएल राहुल और विराट कोहली के शानदार अर्धशतकों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप की शानदार शुरूआत की है।भारतीय टीम ने 200 रनों का लक्ष्य 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम को इतिहास में 1992 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में हार मिली।भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाया। केएल राहुल ने 115 गेंदों में 97 रन बनाये वहीं रविंद्र जडेजा ने 28 रन देकर तीन विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.3 ओवर में 199 रन बनाये।
वनडे इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पहले चार बल्लेबाजों में से तीन भारतीय बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए।इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट ले लिए।
शतक से चूके विराट, ऑस्ट्रेलिया को मिली चौथी सफलता
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली अपना शतक पूरा करने से चूक गए। उन्हें जोश हाजेलवुड ने मार्नस लाबुशेन के हाथो 85 रन पर कैच कराया।
37.4 ओवर के बाद स्कोर- 167/4
जीत से चंद कदम दूर भारत, विराट और राहुल शतक के करीब
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं। भारत को अब जीत के लिए 33 रन चाहिए।
37 ओवर के बाद स्कोर- 167/3
केएल राहुल 75 (101)
विराट कोहली 85 (115)
केएल राहुल ने बनाया अर्धशतक, विराट के साथ की 105 रनों की साझेदारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल ने अर्धशतक बना दिया। केएल राहुल ने 73 गेंदों में अर्धशतक बना दिया। इस दौरान उन्होंने विराट के साथ 105 रनों की साझेदारी की।
विराट ने ठोका अर्धशतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने अर्धशतक बना दिया। विराट ने 76 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उन्होंने केएल राहुल के साथ 98 रनों की पार्टनरशिप भी की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (8 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मैच खेला जाएगा । भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक हैं, ऐसे में सुपर संडे को होने वाली ये टक्कर मजेदार रहेगी। हाल ही में दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने जीता था।