Cricket World Cup 2023 Match 12: भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2023-10-13 13:51:53 - LAST UPDATED : Fri 13, 2023 01:51 0thIST
चिर-प्रतिद्वंदी भारत औऱ पाकिस्तान के बीच शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप इस सबसे बड़े मुकाबले का क्रिकेट… Read More
Key Events
Scorecard
- पाक पर जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंची भारतीय टीम
- भारत ने पाकिस्तान को चटाया 7 विकेट से धूल, भारतीय टीम का अजेय अभियान बरकरार
- जीत से चंद कदम दूर भारतीय टीम, 29 ओवर बाद भारत का स्कोर -182/3
- शतक से चूके रोहित, भारत को लगा तीसरा झटका
- चौके छक्के जड़ रोहित ने फील्ड पर मचाया धमाल, विपक्षी टीम के गेंदबाज के छूटे पसीने
पाक पर जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंची भारतीय टीम
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत-पाक महामुकाबले में पाकिस्तान पर 7 विकेट से जीत दर्ज कर भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गयी है। भारतीय टीम 3 मैचों में 3 जीत दर्ज कर +1.821 नेट रन रेट और 6 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
भारत ने पाकिस्तान को चटाया 7 विकेट से धूल, भारतीय टीम का अजेय अभियान बरकरार
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 53) के अर्धशतकों के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के सिलसिले को जारी रखा है। भारत की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 8वीं जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 192 रनों पर ऑलआउट कर दिया। जिसके जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। भारत लगातार तीसरी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
इस दौरान बाबर आजम पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले तीसरे पाक कप्तान बने तो वहीं रोहित शर्मा ने मैच के दौरान 300 वनडे इंटरनेशनल छक्के पूरे किये। रोहित शर्मा ने 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 63 गेंदों में 86 रन बनाये।
जीत से चंद कदम दूर भारतीय टीम, 29 ओवर बाद भारत का स्कोर -182/3
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-पाक महामुकाबले में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम जीत से महज 10 रन दूर खड़ी है।
29ओवर बाद भारत का स्कोर -182/3
शतक से चूके रोहित, भारत को लगा तीसरा झटका
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-पाक महामुकाबले में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा 61 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। शाहीन ने रोहित को 86 के स्कोर पर इफ्तिखार अहमद के हाथो कैच कराया।
चौके छक्के जड़ रोहित ने फील्ड पर मचाया धमाल, विपक्षी टीम के गेंदबाज के छूटे पसीने
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-पाक महामुकाबले में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चौके-छक्के जड़ पाकिस्तानी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। रोहित अभी 52 गेंद में 68 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अपने पारी के दौरान रोहित ने अबतक 4 चौके और 5 छक्के लगाए हैं। अब तक रोहित और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है।
चिर-प्रतिद्वंदी भारत औऱ पाकिस्तान के बीच शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप इस सबसे बड़े मुकाबले का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीमों में वर्ल्ड कप के पहले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान पर विशाल जीत हासिल की वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड औऱ श्रीलंका को हराया।