Advertisement

Cricket World Cup 2023 Match 13: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2023-10-13 14:00:44
  • LAST UPDATED : Fri 13, 2023 02:00 0thIST

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच रविवार (15 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला खेला जाएघा। मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को एक… Read More

अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को हरा किया बड़ा उलटफेर, जीत के बाद बदल गई पॉइंट्स टेबल

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 2023  वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लिश टीम को 69 रनों से हरा दिया। अफ़ग़ानिस्तान ने इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में गजब की छलांग लगाते हुए सीधे 10 वें पायदान से छठे पायदान पर पहुंच गयी है।

अफ़ग़ानिस्तान की टीम अब 3 मैचों में 1 जीत और 2 हार के साथ 2 पॉइंट्स और -0.652 रन रेट के साथ छठे स्थान पर काबिज हो गयी है तो वहीं इंग्लंड की टीम 3 मैचों में 1 जीत और 2 हार के साथ 2 पॉइंट्स और -0.084 रन रेट के साथ पांचवे स्थान पर काबीज है। 

Advertisement

CWC 2023: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर रचा इतिहास

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए  इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने 2023  वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 69  रनों से हरा दिया। 

हार के कगार पर पहुंची इंग्लैंड की टीम, जीत के लिए अफगानिस्तान को 1 विकेट की दरकार 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर पहुंच गयी है। अफ़ग़ानिस्तान की टीम को जीत के लिए 1 विकेट की दरकार है। 

40 ओवर के बाद-213/9

इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, सैम कुरेन हुए आउट 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद नबी ने सैम कुरेन को 10 रन पर रहमत शाह के हाथ कैच करा इंग्लैंड को छठा झटका दिया।

हालांकि दूसरी ओर हैरी ब्रूक ने मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। ब्रूक अभी 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।  

27.1 ओवर के बाद 138/6

Advertisement

अफ़ग़ान गेंदबाजों ने इंग्लैंड की कमर तोड़ी, आधी टीम पवेलियन पहुंची

इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफगानी गेंदबाजों ने इंग्लैंड की कमर तोड़ते हुए आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 

21 ओवर के बाद 119/5

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, डेविड मालन को नबी ने भेजा पवेलियन 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मालन 32 रन बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार बने। उन्हें मोहम्मद नबी ने इब्राहिम जादरान के हाथो कैच कराया।

13.3 ओवर के बाद 69/3

इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, जो रुट हुए आउट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में इंग्लैंड की टीम को दूसरा झटका लगा। जो रुट को मुजीब उर रहमान ने 11 रन पर  आउट कर दिया।

7 ओवर के बाद- 33/2

Advertisement

इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, जॉनी बेयरस्टो हुए आउट 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में इंग्लैंड की टीम को पहला झटका लगा। जॉनी बेयरस्टो को फजलहक फारूकी ने 2 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। 

3 ओवर के बाद- 9/1

अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को दिया 285 रनों का लक्ष्य, आदिल रशीद ने किया शानदार प्रदर्शन

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 285 रनों का लक्ष्य दिया। अफ़ग़ानिस्तान की टीम बल्लेबाजों के शानदार बल्लेबाजी के दम पर 49.5 ओवरों में 284 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।

टीम की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सबसे ज्यादा रन बनाये। गुरबाज अपना शतक जड़ने से चूक गए और 80 रन बनाकर रन आउट हो गए। आदिल रशीद ने मैच में 3 विकेट झटके। 

अफ़ग़ानिस्तान का सातवां विकेट गिरा, रशीद खान बने आदिल का शिकार 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज रशीद खान 23 रन बनाकर आदिल रशीद का शिकार बने। उन्हें आदिल रशीद ने जोस बटलर के हाथो कैच कराया। 

44.1 ओवर के बाद 233/7

Advertisement

इकराम अलिखिल और राशिद खान ने संभाली अफगान पारी 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में इकराम अलिखिल और राशिद खान ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को 44 ओवर के बाद 233 रन पर पहुंचा दिया। इकराम अलिखिल और राशिद खान क्रमशः 44 और 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

अफ़ग़ानिस्तान की पारी लड़खड़ाई, आधी टीम पवेलियन लौटी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफ़ग़ानिस्तान की पारी पूरी तरह से लड़खड़ाते दिख रही है। 174 रन पर अफ़ग़ानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। अफ़ग़ानिस्तान ने 22 रन के अंदर अपना चौथा और पांचवा विकेट खो दिया।

अजमतुल्लाह उमरजई और हशमतुल्लाह शाहिदी क्रमशः 19 और 14 रन बनाकर आउट हुए। 32.1 ओवर के बाद स्कोर-174/5

अफ़ग़ानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, रहमानुल्लाह गुरबाज़ शतक से चूके

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ 80 रन बनाकर रन आउट हो गए । 

18.5 ओवर के बाद स्कोर-122/3

Advertisement

अफ़ग़ानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, रहमत शाह बने आदिल का शिकार

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह 3 रन बनाकर आदिल रशीद का शिकार बने। उन्हें आदिल रशीद ने जोस बटलर के हाथो कैच कराया। 

अफ़ग़ानिस्तान ने किया 100 रनों का आंकड़ा पार

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने बल्लेबाजों के शानदार बल्लेबाजी के दम पर 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। रहमानुल्लाह गुरबाज़ 69 जबकि इब्राहिम जादरान 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

14 ओवर के बाद स्कोर-106/0

रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने जड़ा अर्धशतक

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। रहमानुल्लाह गुरबाज़ अभी 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

Advertisement

रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने की बेहतरीन शुरुआत

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफगानी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने बेहतरीन शुरुआत की है। 3 ओवर के बाद अफ़ग़ानिस्तान की टीम- 21/0

CWC 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI में हुए बदलाव

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं अफगानिस्तान ने नजीबउल्लाह जादरान की जगह इकराम अलिखिल को टीम में शामिल किया है। 

टीमें 

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ले।

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलिखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

CWC 2023: मोहम्मद नबी मैदान पर उतरते ही रचेंगे इतिहास

मोहम्मद नबी का यह 150वां वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होगा। वह अफगानिस्तान के लिए 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अफगानिस्तान के लिए मैच के मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान असगर अफगान हैं, जिन्होंने 114 मैच खेले थे।  इसके अलावा अगर नबी 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह अफगानिस्तान के लिए 250 इंटरनेशनल लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल राशिद खान ने ही यह कारनामा किया है। 
 

Advertisement

CWC 2023: इंग्लैंड-अफगानिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंग्लैंड औऱ अफगानिस्तान के बीच 50 ओवर फॉर्मेट में सिर्फ दो मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही बार इंग्लैंड की टीम विजयी रही है। दोनों की आखिरी टक्कर 2019 वर्ल्ड कप में हुई थी।  जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अफगानिस्तान 50 ओऴर में 8 विकेट के नुकसान पर 247 रन ही बना सकी।

Load More

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच रविवार (15 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला खेला जाएघा। मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को एक मैच में जीत औऱ एक में हार मिली है। वहीं अफगानिस्तान अपना जीता का खाता नहीं खोल पाई है। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। 

Advertisement

Tags

RELATED ARTICLES

Advertisement