Advertisement
Advertisement
Advertisement

Cricket World Cup 2023 Match 17: भारत- बांग्लादेश के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2023-10-19 09:08:27
  • LAST UPDATED : Thu 19, 2023 08:49 0thIST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने अभी तक लगातार तीन मैच… Read More

Cricket World Cup 2023: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, विराट कोहली ने जड़ा विजयी शतक

विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर भारतीय टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की यह लगातार चौथी जीत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 41.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। 

Advertisement

CWC 2023: विराट कोहली सबसे तेज 26000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बने

विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 26000 रन पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक कोहली सबसे तेज पहुंचे हैं। 

CWC 2023: भारतीय टीम के 200 रन पूरे

भारतीय टीम के 200 रन हुए पूरे, विराट कोहली औऱ केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद।

CWC 2023: भारत का तीसरा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट

श्रेयस अय्यर 25 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाकर हुए आउट। मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। भारत का स्कोर 29.1 ओवर के बाद 178-3

Advertisement

CWC 2023: विराट कोहली ने ठोका तीसरा पचासा

विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस वर्ल्ड कप में यह कोहली का तीसरा अर्धशतक है, उन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक बनाया था। भारत का स्कोर 174-2

CWC 2023: विराट कोहली सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बने

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महेला जयवर्धने को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जयवर्धने ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 652 मैच की 725 पारियों में 25957 रन बनाए थे और कोहली अब उनसे आगे निकल गए हैं। कोहली से आगे अब इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग हैं। 

भारत का दूसरा विकेट गिरा

भारत का दूसरा विकेट गिरा, शुभमन गिल 53 रन की पारी खेलकर आउट।

Advertisement

शुभमन और विराट की शानदार बल्लेबाजी जारी, 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर-115/1

महाराष्ट्र  क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-बांग्लादेश मैच में भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी जारी है। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर-115/1

 

CWC 2023: भारत का पहला विकेट गिरा

भारत का पहला विकेट गिरा, कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंद में 48 रन बनाकर बने हसन महमूद का शिकार, भारत का स्कोर: 88-1

CWC 2023: रोहित और गिल ने भारत को दी अच्छी शुरुआत

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दी शानदार शुरुआत, 11 ओवर केबाद स्कोर 68-0

Advertisement

IND vs BAN: बांग्लादेश ने दिया भारत को 257 रनों का लक्ष्य

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 17वें मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य रखा है।बांग्लादेश के लिए ओपनर्स तंजिद हसन और लिटन दास ने शानदार अर्द्धशतकीय पारियां खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों से ज्यादा सहयोग नहीं मिला जिसके चलते बांग्लादेशी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 256 रन ही बना पाई।

भारत को जीत का चौका लगाने के लिए 257 रनों की दरकार होगी ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।

CWC 2023: बांग्लादेश ने भारत को दिया 257 का लक्ष्य

लिटन दास और तंजिद हसन के शानदार अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 257 रन का लक्ष्य दिया है।

CWC 2023: बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा

तौहीद हृदोय 35 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे। बांग्लादेश का स्कोर 179-5

Advertisement

CWC 2023: मुश्फिकुर रहीम ने रचा इतिहास

बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास में बांग्लादेश के लिए इस आंकड़े तक पहुंचने वाले रहीम दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ शाकिब अल हसन ने ही किया था।  शाकिब के नाम वनडे वर्ल्ड कप में 1201 रन दर्ज हैं, बता दें कि चोटिल होने के कारण वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। 

CWC 2023: लिटन दास शानदार पारी खेलकर बने जडेजा का शिकार

82 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 66 रन बनाकर लिटन दास हुए आउट। रविंद्र जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शुभमन गिल को कैच थमा बैठे। बांग्लादेश 17-4

CWC 2023: बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को भेजा पवेलियन। शांतो ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए। बांग्लादेश 20 ओवर के बाद 110-2

Advertisement

CWC 2023: कुलदीप यादव ने बांग्लादेश को दिया पहला झटका

कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को पहला झटका दे दिया है। हसन ने 43 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। 

CWC 2023: तंजीद हसन ने जड़ा पहला पचास

बांग्लादेश के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए तंजीद हसन ने अपना अर्धशतक पूरी कर लिया है। वनडे में यह हसन का पहला अरधशतक है। 14 ओवर के बाद बांग्लादेश 90-0

CWC 2023: बांग्लादेश की धमाकेदार वापसी

धीमी शुरूआत के बाद बांग्लादेश ने शानदार वापसी करते हुए 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं। पहले 5 ओवर में बांग्लादेशन ने सिर्फ 10 रन बनाए थे, लेकिन फिर अगले 5 ओवर में 53 रन बनाए। 

Advertisement

CWC 2023: हार्दिक पांड्या हुए चोटिल, विराट कोहली ने 6 साल बाद की गेंदबाजी

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पारी के नौंवे ओवर के दौरान चोटिल होकर मैदान के बाहर चले गए हैं। ओवर के तीसरी गेंद के दौरान पांड्या की बाएं पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। विराट कोहली ने उनके ओवर की बाकी 3 गेंद डाली। बता दें कि कोहली ने वनडे क्रिकेट में 6 साल बाद गेंदबाजी की है। 

CWC 2023: 5 ओवर के बाद बांग्लादेश : 10-0

बांग्लादेश क्रिकेट टीम की बहुत धीमी शुरुआत। 5 ओवर समाप्त होने के बाद बांग्लादेश का स्कोर: 10-0

CWC 2023: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI में हुए बदलाव

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। शाकिब अल हसन चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह शांतो टीम की कप्तानी कर रहे हैं। भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

Advertisement

CWC 2023: मोहम्मद शमी की प्लेइंग XI में हो सकती है वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। शमी को इस मैच के लिए फाइनल 12 खिलाड़ियों में रखा गया है। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह शमी टीम में आ सकते हैं। बता दें शमी का वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड शानदार रहा है, इस टूर्नांमेंट में उनके नाम 31 विकेट दर्ज हैं। 

CWC 2023: शुभमन गिल World Record बनाने की कगार पर

शुभमन गिल अगर इस मैच में 67 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। गिल ने अब तक 36 पारियों में 64.43 की औसत से 1933 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन के आंकड़े तक पहुंचने का रिकॉर्ड फिलहाल हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने 40 पारियों में यह कारनामा किया था। 

CWC 2023: 25 साल बाद भारत में टीम इंडिया से भिड़ेगी बांग्लादेश

बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ भारत में 25 साल बाद कोई वनडे मैच खेलेगी। भारत में इससे पहले दोनों टीम के बीच 1998 में वानखेड़े में वनडे मैच खेला गया था। उस मुकाबले में खेलने वाले मिन्हाजुल आबेदीन वर्तमान में बांग्लादेश के चीफ सिलेक्टर हैं औऱ खालिद महमूद टीम डायरेक्टर हैं।

Advertisement

CWC 2023: भारत- बांग्लादेश का वनडे रिकॉर्ड

भारत औऱ बांग्लादेश के बीच वनडे में कुल 40 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 31 और बांग्लादेश ने 8 मैच जीते हैं, जबकि 1 बेनतीजा रहा है। वर्ल्ड कप में दोनों टीम की पहली टक्कर 2007 वर्ल्ड कप में हुई थी। जिसमें बांग्लादेश ने उलटफेर करते हुए भारत को मात दी थी, जो उस वर्ल्ड कप में भारत के बाहर होने का कारण बनी थी। इसके बाद भारत ने 2011, 2015 औऱ 2019 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराया। 

Load More

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने अभी तक लगातार तीन मैच में जीत हासिल की है, वहीं बांग्लादेश ने तीन में से एक जीता है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।  

Tags

RELATED ARTICLES